जमुई: जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया. इस मौके पर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला संयोजक साजन कुमार भारती के नेतृत्व में लक्ष्मीपुर प्रखंड के मोहनपुर सहित कई गांवों में पौधे लगाए गए और लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया.
प्रधानमंत्री की लंबी आयु की कामना की
बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार साह ने कहा कि नरेंद्र मोदी का जन्म देश के मसीहा के रूप में हुआ है. उन्होंने देश की सेवा निःस्वार्थ भाव से करने का संकल्प लिया है. हमसभी बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी की लंबी आयु की कामना करते हैं. इसके पूर्व युवा कार्यकर्ताओं ने 70 दीपक जलाकर प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु होने की कामना की.
एनडीए को एक बार फिर से दिया जाएगा मौका
वहीं इस दौरान लोगों ने एक स्वर में इस बात का संकल्प लिया कि देश के इस सच्चे सपूत को बतौर प्रधानमंत्री देश की सेवा करने का मौका देने हेतु कठिन परिश्रम किया जाएगा. लोगों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए को एक बार फिर से मौका दिया जाएगा. इस मौके पर राजेंद्र कुमार, अजय साह, छोटेलाल रजक, गंगा साह सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे.