ETV Bharat / state

Shreyasi Singh : 'बिहार सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है'.. तभी तो BJP विधायक को किया गया निलंबित - बिहार न्यूज

Bihar Vidhan Sabha News मंगलवार को बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक लखेन्द्र पासवान (bjp mla Lakhendra Paswan) के निलंबन पर खूब हंगामा हुआ. स्पीकर की कार्रवाई के बाद बीजेपी विधायकों कार्रवाई में भाग नहीं लेने का फैसला किया और सदन के बाहर धरने पर बैठक गए. बीजेपी विधायकों ने कहा कि सदन में सवाल पूछने पर माइक को म्यूट (bjp mla broke mike in bihar assembly) कर दिया जाता है. पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह
बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:12 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को स्पीकर अवधेश नारायण सिंह ने माइक तोड़ने पर वैशाली के पातेपुर विधायक लखेन्द्र पासवान को सदन से दो दिन के लिए निलंबित कर दिया. अध्यक्ष के फैसले के बाद बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर धरने पर बैठ गए. इस बीच बीजेपी विधायक के निलंबन पर जमुई बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui BJP MLA Shreyasi Singh) सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: MLA Lakhendra Paswan Suspended: 'दलित के बेटे के साथ अन्याय हुआ.. मैंने माइक नहीं तोड़ा था', निलंबन पर बोले BJP विधायक

'सत्ता के नशे में चूर नीतीश सरकार' - श्रेयसी सिंह : बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार सत्ता के नशे में चूर है. सरकारी कामकाज में धांधली और अनियमितता छुपाने के लिए ध्यान भटका रही है. इसी कड़ी में वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा से विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन को सदन से दो दिन के लिए निलंबित किया जाना इसका उदाहरण है.

'सवाल करने पर माइक बंद, क्यों?' : श्रेयसी सिंह ने आगे कहा कि अब तो सदन तक जंगलराज की धमक पहुंचने लगी है, जो बड़े अफसोस की बात है. समाज कल्याण मंत्री से पंचायक में सेविका और सहायिका के मानदेय पर सवाल करने पर माइक बंद कर दिया जाता है, और अगर आप विरोध कीजिए तो आपको निलंबित कर दिया जाता है.

''पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार पर संसदीय मर्यादा के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार इस तरह का हथकंडा अपना रही है. इसी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में हमलोगों ने बिहार विधानसभा परिसर में धरना दिया.'' - श्रेयसी सिंह, जमुई विधायक

क्या था पूरा मामला: दरअसल मंगलवार का दिन बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. सदन के अंदर तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के मुद्द पर बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. वेल में जाकर नारेबाजी की. इतना ही वैशाली जिले के पातेपुर से बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने माइक को भी नुकसान पहुंचाया. जिसके बाद उनपर पक्ष की ओर से कार्रवाई की मांग उठी.

माइक तोड़ने वाले विधायक 2 दिन के लिए सस्पेंड : इसके बाद बीजेपी विधायक को विधानसभा से दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया. स्पीकर के फैसले के बाद सदन के अंदर विपक्षी दल आगबबूला हो गए और सदन से वॉकआउट कर गए. निंलबन की घटना से नाराज विधायक सदन के बाहर परिसन में धरने पर बैठ गए और निलंबन वापस लेने की मांग करने लगे.

'माइक तोड़ने वाले' विधायक की सफाई : वहीं माइक तोड़ने वाले विधायक ने अपनी सफाई में कहा कि मैंने तो माइक नहीं तोड़ी. माइक को हाथ लगाया तो हाथ लगते ही खुल गया. मैंने माइक को नुकसान नहीं पहुंचाया. माइक के पेंच ढीले थे, इस वजह से छूने के कारण वो बाहर आ गया. विधायक ने सीपीआईएमएल विधायक पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया.

पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को स्पीकर अवधेश नारायण सिंह ने माइक तोड़ने पर वैशाली के पातेपुर विधायक लखेन्द्र पासवान को सदन से दो दिन के लिए निलंबित कर दिया. अध्यक्ष के फैसले के बाद बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर धरने पर बैठ गए. इस बीच बीजेपी विधायक के निलंबन पर जमुई बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui BJP MLA Shreyasi Singh) सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: MLA Lakhendra Paswan Suspended: 'दलित के बेटे के साथ अन्याय हुआ.. मैंने माइक नहीं तोड़ा था', निलंबन पर बोले BJP विधायक

'सत्ता के नशे में चूर नीतीश सरकार' - श्रेयसी सिंह : बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार सत्ता के नशे में चूर है. सरकारी कामकाज में धांधली और अनियमितता छुपाने के लिए ध्यान भटका रही है. इसी कड़ी में वैशाली जिले के पातेपुर विधानसभा से विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन को सदन से दो दिन के लिए निलंबित किया जाना इसका उदाहरण है.

'सवाल करने पर माइक बंद, क्यों?' : श्रेयसी सिंह ने आगे कहा कि अब तो सदन तक जंगलराज की धमक पहुंचने लगी है, जो बड़े अफसोस की बात है. समाज कल्याण मंत्री से पंचायक में सेविका और सहायिका के मानदेय पर सवाल करने पर माइक बंद कर दिया जाता है, और अगर आप विरोध कीजिए तो आपको निलंबित कर दिया जाता है.

''पातेपुर विधायक लखेन्द्र कुमार पर संसदीय मर्यादा के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सरकार इस तरह का हथकंडा अपना रही है. इसी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में हमलोगों ने बिहार विधानसभा परिसर में धरना दिया.'' - श्रेयसी सिंह, जमुई विधायक

क्या था पूरा मामला: दरअसल मंगलवार का दिन बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. सदन के अंदर तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के मुद्द पर बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. वेल में जाकर नारेबाजी की. इतना ही वैशाली जिले के पातेपुर से बीजेपी विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने माइक को भी नुकसान पहुंचाया. जिसके बाद उनपर पक्ष की ओर से कार्रवाई की मांग उठी.

माइक तोड़ने वाले विधायक 2 दिन के लिए सस्पेंड : इसके बाद बीजेपी विधायक को विधानसभा से दो दिन के लिए निलंबित कर दिया गया. स्पीकर के फैसले के बाद सदन के अंदर विपक्षी दल आगबबूला हो गए और सदन से वॉकआउट कर गए. निंलबन की घटना से नाराज विधायक सदन के बाहर परिसन में धरने पर बैठ गए और निलंबन वापस लेने की मांग करने लगे.

'माइक तोड़ने वाले' विधायक की सफाई : वहीं माइक तोड़ने वाले विधायक ने अपनी सफाई में कहा कि मैंने तो माइक नहीं तोड़ी. माइक को हाथ लगाया तो हाथ लगते ही खुल गया. मैंने माइक को नुकसान नहीं पहुंचाया. माइक के पेंच ढीले थे, इस वजह से छूने के कारण वो बाहर आ गया. विधायक ने सीपीआईएमएल विधायक पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.