जमुई (झाझा): लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हो, इसको लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड सूचना प्रौद्योगिक केंद्र से साइकिल यात्रा निकाली गयी. मतदाता जागरुकता साइकिल रैली को जिला स्वीप आईकोन बेबी कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
लोगों को किया गया जागरूक
प्रखंड प्रौद्योगिक केंद्र से साइकिल यात्रा निकलते हुये बस स्टैंड, गांधी चैक, मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, खलासी मुहल्ला होते हुये पुनः सूचना प्रौद्योगिक केंद्र पहुंची. इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि चुनाव में मतदाता अपने-अपने मत का शत-प्रतिशत उपयोग करें.
इसलिये सजग, स्वच्छ, निष्पक्ष और निर्भीक मतदान को लेकर लोगों के बीच जागरुकता रैली चलाया गया. लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में अवश्य हिस्सा लें.
कई लोग रहे मौजूद
इस दौरान झाझा जिला अल्पसंख्य कल्याण पदाधिकारी सह स्वीप कोषांग प्रभारी राघवेंद्र कुमार, बीडीओ दीपेश कुमार, सीओ अमित रंजन, एसएचओ श्रीकांत कुमार, गिद्वौर बीडीओ आरके त्रिपाठी, सीओ रीता कुमारी, अस्पताल प्रभारी बीके राय सहित अन्य कई पदाधिकारी और स्कूली छात्रा साइकिल रैली मे शामिल हुईं.