जमुई: अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा जमुई जिला की ओर से अराध्य इष्टदेव भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना बड़े ही सादगी के साथ संपन्न किया गया. प्रत्येक वर्ष जमुई के विभिन्न प्रखंड, गांव और शहरों मे बसे व्याहुत कलवार, जायसवाल और कलार समाज के लोगों की ओर से अपने इष्टदेव भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना बड़े ही भव्य और धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
सादगी के साथ किया गया पूजा
जिसमें भगवान बलभद्र की शोभायात्रा भव्यता के साथ निकाली जाती है. इसमें व्याहुत कलवार समाज के पुरुष, महिलायें, युवक- युवतियां शोभायात्रा में शामिल होकर अपनी एकता, संस्कृति और सौम्यता का परिचय देते हुए पूरे जमुई शहर भ्रमण करती है. लेकिन इस कोरोना संक्रमण की महामारी को देखते हुए इस वर्ष भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना बड़े ही संजीदगी और सादगी के साथ मनाया गया.
सामाजिक दूरी का पालन
सरकार की ओर से दिए गए कोरोना आपदा गाईडलाइन के अनुसार चेहरे पर मास्क लगाकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए व्याहुत कलवार समाज जमुई इकाई की ओर से सम्पन्न किया गया. इस बार किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं किया गया.
कई लोग हुए शामिल
भगवान बलभद्र की पूजा जमुई बाजार स्थित व्याहुत भवन मे सम्पन्न हुई. जिसमें अनिल भगत, अरुण भगत, चंद्रकांत भगत, अमित भगत, विक्की भगत, अमर भगत, जय प्रकाश भगत, पवन भगत, अमरनाथ भगत, अभय भगत सहित समाज के कई लोग शामिल हुए.
व्याहुत कलवार समाज के लोगों ने भगवान बलभद्र से यह विनती की कि विश्वभर में फैले इस कोरोना रूपी महामारी की इस समस्या से भगवान बलभद्र निजात दिलाए और लोगों को सुख-शांति और समृद्धि प्रदान करें.