जमुई: जिले के चकाई प्रखंड मुख्यालय के समक्ष कोटपा कानून के खिलाफ बीड़ी मजदूर संघ की महिलाओं ने चकाई इकाई द्वारा प्रदर्शन किया गया. साथ ही बीड़ी मजदूर संघ के सदस्यों द्वारा चकाई बीडीओ के अनुपस्थिति में पंचायती राज पदाधिकारी बबुआ पासवान को एक ज्ञापन सौंपा गया.
यह भी पढ़ें - चकाई में सैकड़ों बीड़ी मजदूरों ने किया प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
बीड़ी मजदूर संघ की महिलाओं ने बताया है कि हम सभी बीड़ी श्रमिक आजीवन बीड़ी बनाते आए हैं. शुरू से ही हम बीड़ी बनाने का काम करते आए हैं. इसके अलावा हमारे पास कोई दूसरा रोजगार का साधन नहीं है. हम सभी इस ही रोजगार से अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करते हैं.
कोटपा लागू होने से भुखमरी की समस्या
वहीं, मजदूरों ने कहा कि बीड़ी संस्थान के संचालकों से हमें जानकारी मिली है कि कोटपा 2003 में प्रस्तावित है. जिस के लागू होने से बीड़ी उद्योग बंद हो जाएगा और हमारे जैसे कई बीड़ी श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे. हमारे सामने भुखमरी की समस्या आ जाएगी. इससे सभी श्रमिक चिंतित हैं.
यह भी पढ़ें - बगहा: राशन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई करने की मांग
बता दें कि प्रदर्शन में शामिल बीड़ी मजदूरों ने मांग की है कि सभी बीड़ी श्रमिकों को रोजी-रोटी को देखते हुए कोटप्पा 2003 में संशोधन ना किया जाए और बीड़ी उद्योग को इससे अलग रखा जाए.