जमुईः चकाई प्रखंड के दो आवास सहायकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी कर दी है. इसको लेकर लाभुकों ने आरोप भी लगाया है. उसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ सुनील कुमार चांद ने दोनों आवास सहायकों से स्पष्टीकरण मांगा है.
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
इस संबंध में बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि चकाई पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक उमाशंकर शाह पर नगड़ी गांव के ग्रामीण सह लाभुक समसुद्दीन अली ने आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पैसा नहीं मिलने पर एसईसीसी डेटा के नंबर B113317492 को रिमाइंड करा दिया गया. जो एक गंभीर आरोप है.
लाभार्थी को नहीं मिला लाभ
पेटर-पहाड़ी पंचायत के तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक मुकेश हरिजन पर उरबा गांव के घनश्याम राय ने आरोप लगाया है. आरोप है कि एसईसीसी डेटा के नंबर B117380178 में खाता संख्या 38861656132 का पंजीयन किया गया. जो पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट का खाता है. ऐसा करने के कारण ही आज तक ना लाभार्थी द्वारा बैंक से रुपए की निकासी की गई है और ना ही आवास निर्माण में कोई प्रगति हुई है.
दो दिनों के अंदर देना होगा जवाब
स्पष्टीकरण पत्र में कहा गया है कि पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर साक्ष्य के साथ स्पष्ट करें कि एसईसीसी डाटा के B117380178 में बिना जांच किए आपके द्वारा किस आधार पर खाता का पंजीयन किया गया. बीडीओ ने दोनों मामलों को गंभीर मानते हुए आरोपों पर पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.