जमुई: प्रखंड में कोविड केयर सेंटर खोलने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रखंड के घोरमो स्थित संत जेवियर हाई स्कूल भवन में कोविड केयर सेंटर खोलने के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: जमुई के चकाई में खोला जाएगा कोविड केयर सेंटर- मंत्री सुमित
बीडीओ ने लिया जायजा
बीडीओ सुनील कुमार चांद ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ स्कूल जाकर तैयारियों का जायजा लिया. इसके साथ ही सभी तैयारियों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में 15 बेड होगा.
ये भी पढ़ें: दरभंगा: DM ने बहेड़ी PHC के कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था
बीडीओ ने बताया की बेड लगने से स्थानीय कोविड मरीजों को काफी सुविधा होगी. वहीं रेफरल अस्पताल प्रबंधक उपेंद्र चौधरी ने बताया कि दो दिनों के भीतर कोविड केयर सेंटर कार्य करने लगेगा. यहां 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी व्यवस्था रहेगी.