ETV Bharat / state

जमुई में जल्द ही बरनार जलाशय योजना का काम होगा पूरा, लाखों किसानों को मिलेगा लाभ

जमुई जिले के किसानों के लिए लाइफ लाइन कहे जाने वाले बरनार जलाशय योजना का काम जल्द ही पूरा होगा. डीएम ने स्थलीय निरीक्षण के बाद डीएम ने यह बात कही. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई का बरनार जलाशय.
जमुई का बरनार जलाशय.
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 7:37 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई जिले में दशकों से लंबित बरनार जलाशय योजना (Barner Jalashay Scheme) के भूमि अधिग्रहण का काम में तेजी आई है. जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह (Jamui Dm Avnish Kumar Singh) ने शनिवार को बरनार जलाशय योजना का स्थलीय निरीक्षण किया. मौजूद पदाधिकारियों को भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने के निर्देश दिए. बरनाल जलाशय योजना के नक्शे को देखकर जलाशय योजना स्थल के आसपास के वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. कहा कि बरनार जलाशय योजना के कार्य प्रगति को लेकर साप्ताहिक स्तर पर बैठक कर समीक्षा की जाए.

यह भी पढ़ेंः बुडको की मनमानी: 3 साल की योजना 5 सालों में भी जमीन पर नहीं उतरी

1334 एकड़ भूमि में इस परियोजना का निर्माण होना हैः जिलाधिकारी ने बताया कि 1334 एकड़ भूमि में इस परियोजना का निर्माण होना है. जल संसाधन विभाग द्वारा वन विभाग को 1334 एकड़ भूमि हस्तांतरित करना है. जिसमें 800 एकड़ भूमि वन विभाग को हस्तांतरित हो चुका है. बाकी बचे 534 एकड़ भूमि को चिह्नित कर लिया गया है. इसे भी जल्द हस्तांतरण करा दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने आगे बताया कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि 2 से 3 माह में जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.

जिला का महत्वाकांक्षी योजना है बरनार जलाशयः आपको बताते चलें की बरनार जलाशय योजना जिला का महत्वाकांक्षी योजना है. बरनार जलाशय योजना की नीव 1974 में रखी गई थी. बरनार जलाशय योजना का मामला जमीन अधिग्रहण के वजह से अधर में लटक गया था. जमीन अधिग्रहण में तेजी आने से बरनार जलाशय योजना के निर्माण का रास्ता साफ हो रहा है. आने वाले समय में जल्द ही बरनार जलाशय योजना का निर्माण कार्य धरातल पर उतर जायेगा. इस जलाशय के निर्माण हो जाने से सोनो प्रखंड क्षेत्र के आलावे आस पास के इलाके में सिंचाई की समस्या दूर हो जाएगी. इस योजना के निर्माण से क्षेत्र के लाखों किसानों खेती (Agriculture in Jamui) करने में लाभ मिलेगा.

" वरीय अभियंताओं के साथ जिला प्रशासन की पूरी टीम बरनार जलाशय का निरीक्षण किया गया है. आगामी दो से तीन माह में जमीन हस्तांतररित कराकर इस योजना का काम आगे बढ़ाया जाएगा.'' अवनीश कुमार सिंह, डीएम, जमुई

जमुईः बिहार के जमुई जिले में दशकों से लंबित बरनार जलाशय योजना (Barner Jalashay Scheme) के भूमि अधिग्रहण का काम में तेजी आई है. जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह (Jamui Dm Avnish Kumar Singh) ने शनिवार को बरनार जलाशय योजना का स्थलीय निरीक्षण किया. मौजूद पदाधिकारियों को भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने के निर्देश दिए. बरनाल जलाशय योजना के नक्शे को देखकर जलाशय योजना स्थल के आसपास के वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. कहा कि बरनार जलाशय योजना के कार्य प्रगति को लेकर साप्ताहिक स्तर पर बैठक कर समीक्षा की जाए.

यह भी पढ़ेंः बुडको की मनमानी: 3 साल की योजना 5 सालों में भी जमीन पर नहीं उतरी

1334 एकड़ भूमि में इस परियोजना का निर्माण होना हैः जिलाधिकारी ने बताया कि 1334 एकड़ भूमि में इस परियोजना का निर्माण होना है. जल संसाधन विभाग द्वारा वन विभाग को 1334 एकड़ भूमि हस्तांतरित करना है. जिसमें 800 एकड़ भूमि वन विभाग को हस्तांतरित हो चुका है. बाकी बचे 534 एकड़ भूमि को चिह्नित कर लिया गया है. इसे भी जल्द हस्तांतरण करा दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने आगे बताया कि जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि 2 से 3 माह में जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.

जिला का महत्वाकांक्षी योजना है बरनार जलाशयः आपको बताते चलें की बरनार जलाशय योजना जिला का महत्वाकांक्षी योजना है. बरनार जलाशय योजना की नीव 1974 में रखी गई थी. बरनार जलाशय योजना का मामला जमीन अधिग्रहण के वजह से अधर में लटक गया था. जमीन अधिग्रहण में तेजी आने से बरनार जलाशय योजना के निर्माण का रास्ता साफ हो रहा है. आने वाले समय में जल्द ही बरनार जलाशय योजना का निर्माण कार्य धरातल पर उतर जायेगा. इस जलाशय के निर्माण हो जाने से सोनो प्रखंड क्षेत्र के आलावे आस पास के इलाके में सिंचाई की समस्या दूर हो जाएगी. इस योजना के निर्माण से क्षेत्र के लाखों किसानों खेती (Agriculture in Jamui) करने में लाभ मिलेगा.

" वरीय अभियंताओं के साथ जिला प्रशासन की पूरी टीम बरनार जलाशय का निरीक्षण किया गया है. आगामी दो से तीन माह में जमीन हस्तांतररित कराकर इस योजना का काम आगे बढ़ाया जाएगा.'' अवनीश कुमार सिंह, डीएम, जमुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.