ETV Bharat / state

जमुईः जिला कांग्रेस ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई, केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बापू की फोटो पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा के फूल भी अर्पित किए. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने कहा कि गांधी के सपनों को, उनकी विचारधारा को हम जन-जन तक पहुंचाएंगे.

Jamui
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 9:41 PM IST

जमुईः जिला कांग्रेस कार्यालय में 'महात्मा गांधी' की 150 वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला.

'महात्मा गांधी की मनाई गई 150 वीं जयंती'
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बापू की फोटो पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा के फूल भी अर्पित किए. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांधी के सपनों को, उनकी विचारधारा को हम जन-जन तक पहुंचाएंगे.

Jamui
जयंती समारोह में कांग्रेस के अनेकों कार्यक्रता रहें शामिल

'विकास की गति ठप'
कांग्रेस नेता हरेन्द्र सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जबतक भाजपा से अलग थे 'ठीक-ठाक' थे, विचार भी ठीक था और विकास भी हो रहा था. जबसे भाजपा का जदयू के साथ गठबंधन हुआ है. विकास की गति ठप हो गई है. सरकार की विकास योजनाएं सब फेल हो गई है. शराब, पॉलीथिन, पान मसाला पाबंदी के बावजूद उंची कीमतों पर धड़ल्ले से बिक रहे है.

जिला कोंग्रेस कार्यालय में मनाई गई 'बापू' की 150 वीं जयंती

पासवान पर तंज
NDA में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर जवाब देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि NDA में नीतीश कुमार का तो ठिकाना नहीं है तो रामविलास पासवान किस खेत की मूली हैं. पासवान का ठिकाना किससे छुपा है. आज भाजपा के साथ है, कल जदयू के साथ हो जाऐंगे. परसों अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस के साथ हो जाऐंगे.

जमुईः जिला कांग्रेस कार्यालय में 'महात्मा गांधी' की 150 वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला.

'महात्मा गांधी की मनाई गई 150 वीं जयंती'
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बापू की फोटो पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा के फूल भी अर्पित किए. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांधी के सपनों को, उनकी विचारधारा को हम जन-जन तक पहुंचाएंगे.

Jamui
जयंती समारोह में कांग्रेस के अनेकों कार्यक्रता रहें शामिल

'विकास की गति ठप'
कांग्रेस नेता हरेन्द्र सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जबतक भाजपा से अलग थे 'ठीक-ठाक' थे, विचार भी ठीक था और विकास भी हो रहा था. जबसे भाजपा का जदयू के साथ गठबंधन हुआ है. विकास की गति ठप हो गई है. सरकार की विकास योजनाएं सब फेल हो गई है. शराब, पॉलीथिन, पान मसाला पाबंदी के बावजूद उंची कीमतों पर धड़ल्ले से बिक रहे है.

जिला कोंग्रेस कार्यालय में मनाई गई 'बापू' की 150 वीं जयंती

पासवान पर तंज
NDA में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर जवाब देते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि NDA में नीतीश कुमार का तो ठिकाना नहीं है तो रामविलास पासवान किस खेत की मूली हैं. पासवान का ठिकाना किससे छुपा है. आज भाजपा के साथ है, कल जदयू के साथ हो जाऐंगे. परसों अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो कांग्रेस के साथ हो जाऐंगे.

Intro:जमुई " जिला कोंग्रेस कार्यालय में ' बापू जी ' की 150 वीं जयंती मनाई समारोह पूर्वक मनाई कॉंग्रेसियों ने जिला कोंग्रेस और महिला कोंग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में "

मौके पर जिला कोंग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी , केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और जमुई सांसद चिराग पासवान पर पर बयानबाजी करते समय कोंग्रेस अध्यक्ष के कई बार बिगड़े बोल


Body:जमुई " जिला कोंग्रेस कार्यालय में ' बापू जी ' की 150 वीं जयंती मनाई समारोह पूर्वक मनाई कॉंग्रेसियों ने जिला कोंग्रेस और महिला कोंग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में "

मौके पर जिला कोंग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी , केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और जमुई सांसद चिराग पासवान पर पर बयानबाजी करते समय कोंग्रेस अध्यक्ष के कई बार बिगड़े बोल

जमुई कोंग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह
----------------------------------------------------------------------------
मीडियाकर्मियों के सवाल के जबाब में कोंग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा " नीतीश कुमार जबतक भाजपा से अलग थे ' ठीकेठाक ' थे विचार भी ठीक था विकास भी हो रहा था जबसे ' डबल इंजन ' की सरकार हुई बिहार में नीतीश कुमार को जैसे ' छुछुंदर ' छू गया भाजपा का जदयू के साथ जब से गठबंधन बना है विकास की गति ठप हो गई फ्लॉफ हो गया सरकार के विकास की योजनाएं बालू , शराब , पॉलीथिन , पान मशाला पाबंदी के बाबजूद उंची कीमत पर धडल्ले से बिक रहा है होम डिलवरी हो रहा है बंद क्या होगा और महंगा हो गया है सरकार के सरंक्षण में पुलिस प्रशासन बिकवा रहा है पैसे की उगाही करवा रहा है "

लगे हाथ मीडियाकर्मियों ने पूछ लिया NDA गठबंधन में तो रामविलास पासवान भी है जो 2020 का मुख्यमंत्री चेहरा नीतीश कुमार को बता चुके है चिराग पासवान ने भी ऐसा ही कहा है
----------------------------------------------------------------------------
जबाब -- " NDA गठबंधन में नीतीश कुमार का तो ' ठिकाने नहीं है तो रामविलास पासवान और चिराग पासवान किस खेत की मुली है ' रामविलास पासवान का ठिकाना किससे छुपा है आज भाजपा के साथ है कल जदयू के साथ हो जाऐंगे परसों अगर कोंग्रेस की सरकार बनी तो कोंग्रेस के साथ हो जाऐंगे नीतीश कुमार को क्या सपोर्ट करेंगे रामविलास पासवान और चिराग पासवान जब मनमाफिक सीट नहीं दे रही थी भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में तो यही दोनों विरोध करने लगे थे और ' तेजस्वी यादव से मिलने चले गए थे ' जैसे ही सीट मिला मोदी - मोदी करने लगे नीतीश कुमार के साथ अभी दोनों इसलिए है की आने वाले 2020 विधानसभा चुनाव में लेना होगा 2 - 4 सीट अगर सीट नहीं मिलेगा तो नीतीश कुमार खराब हो जाऐंगे

जमुई जिला कोंग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती समारोह मनाने जुटे थे कोंग्रेसी बापू के फोटो पर माल्यार्पण किया श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए मौके पर कोंग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा गांधी जी के सपनों को उनके विचारधारा को जन - जन तक पहुंचाऐगा एक - एक कोंग्रेसी सभी संकल्पित है इसके लिए तभी बापू का सपना साकार होगा


वाइट ----- जिला कोंग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " जिला कोंग्रेस कार्यालय में ' बापू जी ' की 150 वीं जयंती मनाई समारोह पूर्वक मनाई कॉंग्रेसियों ने जिला कोंग्रेस और महिला कोंग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में "

मौके पर जिला कोंग्रेस अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी , केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और जमुई सांसद चिराग पासवान पर पर बयानबाजी करते समय कोंग्रेस अध्यक्ष के कई बार बिगड़े बोल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.