जमुई: कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया. लेकिन, इस लॉकडाउन के कारण कई लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए. जमुई जिले के बैंड पार्टी में काम करने वाले मजदूर भी काफी परेशान हैं. काम ठप हो जाने के कारण नौबत अब रोजी-रोटी पर आ गई है.
लॉकडाउन के कारण यह सभी बैंड मजदूर अब भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं. वहीं, ईटीवी से खास बातचीत में मजदूर मोहम्मद मुसो ने बताया कि लॉकडाउन में हमारा काम बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन ने हमें बुखमरी की कगार पर लाकर रख दिया है. बैंड मास्टर ने आगे बताया कि कोरोना वायरस के कारण शादी-विवाह पर पाबंदी लगा दी गई है. इसको लेकर बैंड का काम भी बंद हो गया है.
बैंड मास्टर की सरकार से मांग
वहीं, सभी बैंड मजदूरों ने ईटीवी भारत के जरिए केंद्र और राज्य सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है. इस दौरान बैंड मजदूरों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण अब दाने-दाने का मोहताज होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में सरकार प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दे. ताकि उनकी रोजी-रोटी चल सके.