ETV Bharat / state

लॉकडाउन इफेक्ट: भुखमरी की कगार पर पहुंचे बैंड मास्टर, सरकार से लगाई मदद की गुहार - corona in bihar

लॉकडाउन के कारण बैंड मास्टरों की जिन्दगी काफी दयनीय हो गई है. काम बंद होने के कारण लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं.

jamui
jamui
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 5:53 PM IST

जमुई: कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया. लेकिन, इस लॉकडाउन के कारण कई लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए. जमुई जिले के बैंड पार्टी में काम करने वाले मजदूर भी काफी परेशान हैं. काम ठप हो जाने के कारण नौबत अब रोजी-रोटी पर आ गई है.

jamui
बंद पड़ा बैंड का काम

लॉकडाउन के कारण यह सभी बैंड मजदूर अब भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं. वहीं, ईटीवी से खास बातचीत में मजदूर मोहम्मद मुसो ने बताया कि लॉकडाउन में हमारा काम बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन ने हमें बुखमरी की कगार पर लाकर रख दिया है. बैंड मास्टर ने आगे बताया कि कोरोना वायरस के कारण शादी-विवाह पर पाबंदी लगा दी गई है. इसको लेकर बैंड का काम भी बंद हो गया है.

पेश है रिपोर्ट

बैंड मास्टर की सरकार से मांग
वहीं, सभी बैंड मजदूरों ने ईटीवी भारत के जरिए केंद्र और राज्य सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है. इस दौरान बैंड मजदूरों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण अब दाने-दाने का मोहताज होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में सरकार प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दे. ताकि उनकी रोजी-रोटी चल सके.

जमुई: कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया. लेकिन, इस लॉकडाउन के कारण कई लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच गए. जमुई जिले के बैंड पार्टी में काम करने वाले मजदूर भी काफी परेशान हैं. काम ठप हो जाने के कारण नौबत अब रोजी-रोटी पर आ गई है.

jamui
बंद पड़ा बैंड का काम

लॉकडाउन के कारण यह सभी बैंड मजदूर अब भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं. वहीं, ईटीवी से खास बातचीत में मजदूर मोहम्मद मुसो ने बताया कि लॉकडाउन में हमारा काम बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन ने हमें बुखमरी की कगार पर लाकर रख दिया है. बैंड मास्टर ने आगे बताया कि कोरोना वायरस के कारण शादी-विवाह पर पाबंदी लगा दी गई है. इसको लेकर बैंड का काम भी बंद हो गया है.

पेश है रिपोर्ट

बैंड मास्टर की सरकार से मांग
वहीं, सभी बैंड मजदूरों ने ईटीवी भारत के जरिए केंद्र और राज्य सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है. इस दौरान बैंड मजदूरों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण अब दाने-दाने का मोहताज होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में सरकार प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दे. ताकि उनकी रोजी-रोटी चल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.