जमुई: कोरोना वायरस के चलते मंडल कारा में कैदियों से मुलाकात पर रोक लगा दी गई है. जेल महानिरीक्षक के निर्देश के बाद कैदियों से मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 15 मार्च से 22 मार्च तक कैदी अपने परिजनों से नहीं मिल सकेंगे.
जेल महानिरीक्षक ने लिखित आदेश में कहा कि कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है. इस कारण जेल में कैदियों के बीच कोरोना न फैले, इसके लिए एहतियातन यह कदम उठाया गया है.
इसके अलावा जेल में दो नए वार्ड का भी निर्माण कराया गया है. कैदियों में सर्दी, खांसी या सांस लेने जैसी समस्या आने पर उन्हें वहां शिफ्ट किया जाएगा. इसके अलावा भी उन्होंने कई बदलाव करने को लेकर आदेश जारी किए हैं.
चस्पा किया गया नोटिस
वहीं, रविवार को मंडल कारा प्रशासन ने जेल मेन गेट पर एक नोटिस चस्पा किया है, जिसमें कारा में बंद कैदी एवं उनसे मिलने वाले वाले परिजनों को बताया गया कि वर्तमान में कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी को तीव्र गति से फैलने एवं इसकी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय अगले आदेश तक लिया गया है.