ETV Bharat / state

जमुईः नहीं मिली एंबुलेंस तो परिजनों ने ठेले पर लादकर मरीज को लाया अस्पताल - भछियार मुहल्ला

जिले में भछियार मुहल्ला की 75 वर्षीय वृद्ध महिला सैगून खातून का अचानक तबीयत खराब हो गई. मरीज को अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिला तो परिजन आनन-फानन में ही मरीज को ठेले से अस्पताल लाए.

ठेले पर लादकर मरीज को लाया अस्पताल
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 2:26 PM IST

जमुईः बिहार सरकार लाख दावा कर लें कि राज्य में स्वास्थय विभाग को दुरुस्त कर लिया गया है. लेकिन यहां स्वास्थय व्यवस्था की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. ताजा मामला जिले के सदर अस्पताल की है. यहां पर एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मरीज को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजनों ने मरीज को ठेले पर लादकर अस्पताल लाया.

भछियार मुहल्ला की घटना
दरअसल भछियार की 75 वर्षीय वृद्ध महिला सैगून खातून का अचानक तबीयत खराब हो गई. मरीज को अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिला तो परिजन आनन-फानन में ही मरीज को ठेले से अस्पताल लाए. वहीं, जब अस्पताल में मरीज को अंदर ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला तो परिजन ठेले पर ही मरीज को इमरजेंसी वार्ड तक ले गए. फिलहाल मरीज का इलाज चल रहा है.

jamui
इमरजेंसी वार्ड तक ठेले पर लाया गया मरीज

डीएस ने उतारी भड़ास
वहीं, अस्पताल के डीएस ने ठेले पर मरीज को लेकर आए महमूद आलम पर अपनी भड़ास निकाली और उसे खूब खोरी खोटी सुनाया. यही नहीं डीएस ने उसको ज्लद से ज्लद वहां से निकल जाने की हिदायत भी दी. मरीज को लेकर आए महमूद ने बताया कि कोई अस्पताल की ओर से कोई सहायता नहीं मिलने पर मरीज को ठेले पर ही लाना पड़ा.

देखें पूरी रिपोर्ट

जमुईः बिहार सरकार लाख दावा कर लें कि राज्य में स्वास्थय विभाग को दुरुस्त कर लिया गया है. लेकिन यहां स्वास्थय व्यवस्था की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. ताजा मामला जिले के सदर अस्पताल की है. यहां पर एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. मरीज को अस्पताल लाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजनों ने मरीज को ठेले पर लादकर अस्पताल लाया.

भछियार मुहल्ला की घटना
दरअसल भछियार की 75 वर्षीय वृद्ध महिला सैगून खातून का अचानक तबीयत खराब हो गई. मरीज को अस्पताल लाने के लिए एम्बुलेंस नहीं मिला तो परिजन आनन-फानन में ही मरीज को ठेले से अस्पताल लाए. वहीं, जब अस्पताल में मरीज को अंदर ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं मिला तो परिजन ठेले पर ही मरीज को इमरजेंसी वार्ड तक ले गए. फिलहाल मरीज का इलाज चल रहा है.

jamui
इमरजेंसी वार्ड तक ठेले पर लाया गया मरीज

डीएस ने उतारी भड़ास
वहीं, अस्पताल के डीएस ने ठेले पर मरीज को लेकर आए महमूद आलम पर अपनी भड़ास निकाली और उसे खूब खोरी खोटी सुनाया. यही नहीं डीएस ने उसको ज्लद से ज्लद वहां से निकल जाने की हिदायत भी दी. मरीज को लेकर आए महमूद ने बताया कि कोई अस्पताल की ओर से कोई सहायता नहीं मिलने पर मरीज को ठेले पर ही लाना पड़ा.

देखें पूरी रिपोर्ट
Intro:जमुई " सुशासन के सरकार का स्वास्थ्य विभाग यहां सब संभव है आज से पहले ऐसा कभी कहीं नहीं देखा गया होगा वृद्ध महिला मरीज को सदर अस्पताल के अंदर ठेले से इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया गया " न एम्बुलेंस न स्ट्रेचर न कर्मी etv bharat के कैमरे ने जब पूरा वाकया रिकॉर्ड किया हड़कंप मच गया वृद्ध महिला मरीज के पास डॉक्टर और कर्मी तुरंत पहुंच गए इलाज शुरू हुआ "


Body:जमुई " सुशासन के सरकार का स्वास्थ्य विभाग यहां सब संभव है आज से पहले ऐसा कभी कहीं नहीं देखा गया होगा वृद्ध महिला मरीज को सदर अस्पताल के अंदर ठेले से इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया गया " न एम्बुलेंस न स्ट्रेचर न कर्मी etv bharat के कैमरे ने जब पूरा वाकया रिकॉर्ड किया हड़कंप मच गया वृद्ध महिला मरीज के पास डॉक्टर और कर्मी तुरंत पहुंच गए इलाज शुरू हुआ "

जमुई के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल का हाल और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था देखकर आप दंग रह जाऐंगे दर असल भछियार की 75 वर्षीय वृद्ध महिला सैगून खातून का तबीयत खराब हो गया गरीब परिवार को एम्बुलेंस नहीं मिला तो ठेले से परिजन जमुई सदर अस्पताल ले आऐ सदर अस्पताल के गेट पर खड़े जब किसी अस्पताल कर्मी की सहायता नहीं मिली न ही स्ट्रेचर मिला तो परिजन वृद्ध महिला मरीज को सदर अस्पताल के अंदर इमरजेंसी वार्ड तक ले गए जब etv bharat के कैमरे ने पूरा वाकया रिकॉर्ड किया तो खबर पहुंचते ही अस्पताल कर्मी डॉक्टर सदर अस्पताल के डीएस दौड़ पड़े आनन फानन में वृद्ध महिला का पर्ची बना इलाज शुरू हो गया इन सबके बीच ठेले वाले पर डीएस ने अपनी खीझ उतारी खूब खरी खोटी सुनाई

वाइट ----- ठेला वाला

परिजन वृद्ध महिला का लड़का वाइट wrap से भेज रहे है

राजेश जमुई




Conclusion:जमुई " सुशासन के सरकार का स्वास्थ्य विभाग यहां सब संभव है आज से पहले ऐसा कभी कहीं नहीं देखा गया होगा वृद्ध महिला मरीज को सदर अस्पताल के अंदर ठेले से इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया गया " न एम्बुलेंस न स्ट्रेचर न कर्मी etv bharat के कैमरे ने जब पूरा वाकया रिकॉर्ड किया हड़कंप मच गया वृद्ध महिला मरीज के पास डॉक्टर और कर्मी तुरंत पहुंच गए इलाज शुरू हुआ "
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.