जमुई: जिले के चरकापत्थर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत के लालपुर में पत्नी की हत्या के बाद से फरार पति के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. इस बाबत थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया सोनो चरकापत्थर थाना कांड संख्या 56/20 के फरार आरोपी लालपुर निवासी मंटू राम के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मंटू पर अपनी पत्नी बिंदु देवी की हत्या का आरोप है. बिंदु की मां और चकाई थाना क्षेत्र के हेठ चकाई निवासी सोनिया देवी ने अपने दामाद मंटू राम पर बेटी की बेरहमी से मार पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया था. घटना के बाद से मंटू अपने तीन बच्चों के साथ फरार है.
फरार आरोपी ने नहीं किया सरेंडर
थानाध्यक्ष ने बताया कि तकरीबन एक माह पूर्व पुलिस ने आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाकर उसे सरेंडर करने के लिए कहा था. लेकिन फरार आरोपी ने सरेंडर नहीं किया. इसके बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई. कुर्की जब्ती के दौरान आरोपी मंटू के घर को पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. साथ ही घर में रखे सामानों को ट्रैक्टर में भर कर थाने लाया गया है.