जमुई: बिहार के जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड अंतर्गत प्लस टू हाई स्कूल मिर्जागंज में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के साथ विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, डीएम अवनीश कुमार सिंह सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के बीच में अशोक चौधरी ने सीओ को बुलाया और जमकर फटकार लगायी.
इसे भी पढ़ेंः Jamui News: जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प के बाद तलवार से हमला, तीन लोग घायल
"राज्य सरकार के द्वारा दिए जा रहे वेतन से पेट नहीं भरता है आपका जो भोले भाले आम लोगों को प्रताड़ित कर रहे हो. कई लोगों के द्वारा आपकी शिकायत मिली है. जेल जाना है तो बताइये. गलतफहमी में मत रहिएगा."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री
क्या है मामला: मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से अलीगंज प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार के खिलाफ कई तरह की शिकायत की थी. लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए भवन निर्माण मंत्री ने कार्यक्रम की बीच में ही सीओ अरविंद कुमार को बुलाया और उसकी जमकर क्लास लगायी. मंत्री ने सीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि आम लोगों को परेशान करना बंद करें, अन्यथा जेल जाना पड़ सकता है.
डीएम को दिये जांच के आदेश: मंत्री अशोक चौधरी ने मौके पर मौजूद डीएम अवनीश कुमार सिंह को मामले की जानकारी दी. उन्होंने डीएम को सीओ के खिलाफ मिल रही शिकायत की जांच करने के आदेश दिए. भवन निर्माण मंत्री द्वारा अलीगंज प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार के साथ डांट फटकार का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.