जमुईः बिहार के जमुई में थानाध्यक्ष को हत्या की धमकी देने वाला गिरफ्तार (Death threat to inspector in Jamui) हो गया है. इसके बाद आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है. मामला जिले के खैरा थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी ने फेसबुक लाइव आकर थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान को हत्या की धमकी थी. इस मामले में पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी. आरोपी ने थानाध्यक्ष को काट डालने की धमकी दी थी, इसके बाद से पुलिल महकमा में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ेंः jamui crime news : अस्पताल में महिला कर्मी को किस कर भागनेवाला गिरफ्तार, उसकी निशानदेही पर कई मामलों का खुलासा
फेसबुक लाइव में धमकीः मामला जमीन विवाद का है. खैरा रजक टोला में 10 मार्च को दो पक्षों में मारपीट हुई थी. एक पक्ष ने इसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही थी. पुलिस की कार्रवाई से नाराज आरोपी युवक ने फेसबुक लाइव आकर खैरा थानाध्यक्ष को धमकी दी थी, जिसमें थानाध्यक्ष की हत्या करने की बात कही थी.
जमीन विवाद में कार्रवाई से नाराज था युवकः वीडियो में युवक कह रहा था कि मेरे घर पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया है. आरोपी ने भी कई लोगों पर इसके लिए आरोप लगाया है. कहा कि हम दोनों भाई घर बाहर रहते हैं. घर पर कोई नहीं था. मेरे घर पर हमला किया गया तो मेरी बहन ने फोन करके खैरा थानाध्यक्ष को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद भी थानाध्यक्ष ने कहा कि घर में ही मरो. मैं क्या करूं? इसी कारण गुस्से में आकर युवक ने गाली-गलौज करते हुए खैरा थानाध्यक्ष हत्या की धमकी दी थी.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारः युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर एसपी से कार्रवाई का निवेदन भी किया था. इसी दौरान खैरा थानाध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज होकर युवक ने कई धमकी दी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात युवक के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. काफी ड्रामा के बाद पुलिस ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर थाना लाया. गिरफ्तार युवक की पहचान नंदन रजक के रूप में की गई है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
"मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. एक पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद यह वीडियो सामने आया है. हमने मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है." - सिद्धेश्वर पासवान, खैरा थानाध्यक्ष