ETV Bharat / state

जमुई: नक्सल प्रभावित और 'हार्ट टू रिच' एरिया में जल्द मतदान कराने की अपील

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सरकार और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को तेज कर दिया गया है. वहीं, चुनाव को सफल बनाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सरकार और जिला प्रशासन की ओर से भी लगातार तैयारी की जा रही है.

jamui
जमुई
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 5:45 PM IST

जमुई: बिहार में चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू कर गई है. जिसको लेकर समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर मीडियाकर्मियों के सवालों का जबाब दिया. इस मौके पर एसपी प्रमोद कुमार मंड़ल, एसडीओ प्रतिभा रानी, डीडीसी और एसडीपीओ सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.

प्रेस वार्ता का आयोजन
डीएम ने कहा कि जिले में नक्सल प्रभावित और 'हार्ट टू रिच' एरिया बहुत सारे ईसीआई को आग्रह लेटर भेजेंगे. ऐसे स्थानों पर मतदान का अंतिम समय शाम 4 बजे तक रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि रोड शो, सभा और रैली पर नजर रहेगी. फ्यूचर में इसके लिए ज्यादा सतर्क रहेगा और जिला प्रशासन दोषियों पर कड़ी कारवाई की जाएगी. कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे गाइडलाइंस का चुनाव के दौरान पालन कराया जाएगा.

चुनाव की तैयारी
डीएम ने कहा कि जमुई के साथ-साथ आस पड़ोस के जिलों में भी एक ही तारीख को मतदान कराया जाना है. जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि कोई भी परेशानी होने पर 100 नंबर का डायल भी जल्द चालू होने जा रहा है. इस नंबर पर किसी भी प्रकार की सूचना उपलब्ध की जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस बार हर एक बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग को 'रिगनेशली' फॉलो कराया जाएगा. पहली बार 80 साल से ऊपर और हैंडीक्राफ्ट मतदाता अगर चाहें तो ' वैलेट की ओर से वोट डाल सकते हैं. इसके लिए अग्रतर सूचना दी जाएगी. प्रत्यासी ज्यादातर डोर टू डोर कैंपेनिंग ही कर पाएंगे.

जमुई: बिहार में चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू कर गई है. जिसको लेकर समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर मीडियाकर्मियों के सवालों का जबाब दिया. इस मौके पर एसपी प्रमोद कुमार मंड़ल, एसडीओ प्रतिभा रानी, डीडीसी और एसडीपीओ सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे.

प्रेस वार्ता का आयोजन
डीएम ने कहा कि जिले में नक्सल प्रभावित और 'हार्ट टू रिच' एरिया बहुत सारे ईसीआई को आग्रह लेटर भेजेंगे. ऐसे स्थानों पर मतदान का अंतिम समय शाम 4 बजे तक रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि रोड शो, सभा और रैली पर नजर रहेगी. फ्यूचर में इसके लिए ज्यादा सतर्क रहेगा और जिला प्रशासन दोषियों पर कड़ी कारवाई की जाएगी. कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे गाइडलाइंस का चुनाव के दौरान पालन कराया जाएगा.

चुनाव की तैयारी
डीएम ने कहा कि जमुई के साथ-साथ आस पड़ोस के जिलों में भी एक ही तारीख को मतदान कराया जाना है. जिसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि कोई भी परेशानी होने पर 100 नंबर का डायल भी जल्द चालू होने जा रहा है. इस नंबर पर किसी भी प्रकार की सूचना उपलब्ध की जा सकती है. उन्होंने कहा कि इस बार हर एक बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग को 'रिगनेशली' फॉलो कराया जाएगा. पहली बार 80 साल से ऊपर और हैंडीक्राफ्ट मतदाता अगर चाहें तो ' वैलेट की ओर से वोट डाल सकते हैं. इसके लिए अग्रतर सूचना दी जाएगी. प्रत्यासी ज्यादातर डोर टू डोर कैंपेनिंग ही कर पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.