ETV Bharat / state

जमुई में जंगल से मिला पशु व्यवसायी का शव, उसके दो साथी अब भी लपता, अपहरण कर हत्या की आशंका - Etv Bharat Bihar

Jamui Crime news बिहार के जमुई में पशु व्यवसाई की हत्या (Cattle dealer killed in Jamui) का मामला सामने आया है. व्यवसायी का शव जमुई-बांका सीमा के ठाड़ी पच्चीसी जंगल से बरामद किया गया है. दो दिन पूर्व तीन पशु व्यवसायी लापता हो गए थे. जिसमें दो का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. परिजनों ने अपरहण कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 6:21 PM IST

जमुईः बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही है. ताजा मामला जुमई है, जहां एक व्यवसायी का शव बरामद (Dead Body Found In Jamui) किया गया है. घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों ने अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है. कहा कि दो दिन पूर्व दो लोगों के साथ पशु खरीदने के सिलसिले में घर से गया था, उसी समय से तीनों लापता है. वहीं शनिवार को एक का शव मिलने के बाद पुलिस अन्य दोनों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक की पहचान मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी मो. अजीज के पुत्र मो. अमीर शेख के रूप में हुई.

यह भी पढ़ेंः Kaimur News : कैमूर में कैश वैन गार्ड की दिन-दहाड़े हत्या, बदमाशों ने लूटे 14 लाख

दो व्यवसायी अब भी लापताः इधर, मुंगेर के गाजीपुर तारापुर निवासी मो. इलियास के पुत्र औरंगजेब व बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगधसवा गांव निवासी मनोज उर्फ आकाश हांसदा अभी भी लापता है. जिसकी खोज पुलिस कर रही है. बताया जाता है कि औरंगजेब और अमीर शेख पशु व्यापारी है. तथा आकाश हांसदा दोनों के पशु खरीद बिक्री करने में सहयोगी का काम करता था. दो दिन पूर्व बेलहर के बगधसवा जंगल में ग्रामीणों के साथ तीनों का झगड़ा हुआ था. इसके बाद तीनों युवक लापता हो गया था.

लापता युवक की खोजबीन में जुटीः तीनों का लापता होने की सूचना लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस को दी गई थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिला. शनिवार को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगली ठाड़ी पच्चीसी गांव के समीप एक शव पड़ा हुआ मिला. जिसकी सूचना पर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा सहित दर्जनों पुलिस जवान घटनास्थल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. बाकी दोनों लापता युवक की खोजबीन जारी है.

10 लाख की फिरौती मांगने का आरोपः घटना के बारे में मृतक के पिता मो. अजीज ने बताया कि अपराधियों ने फोनकर 10 लाख की फिरौती मांग थी. इधर इलियास ने बताया कि उसका पुत्र औरंगजेब और आमिर शेख ने किसी दलाल के बुलाने पर दो दिन पूर्व मवेशी खरीदने लक्ष्मीपुर गया था. वहीं से दोनों का अपहरण कर लिया गया. तथा 10 लाख की फिरौती की भी मांग अपहरकर्ताओं ने मृतक के मोबाइल से किया था. बरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

"जमुई-बांका सीमा के ठाड़ी पच्चीसी जंगल से एक शव बरामद किया गया है. परिजनों ने दो दिन पूर्व गायब होने की सूचना दी थी. मृतक के साथ दो अन्य लोग भी थे, जिनकी खोजबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है." -राजाराम शर्मा, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष

जमुईः बिहार में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही है. ताजा मामला जुमई है, जहां एक व्यवसायी का शव बरामद (Dead Body Found In Jamui) किया गया है. घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों ने अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है. कहा कि दो दिन पूर्व दो लोगों के साथ पशु खरीदने के सिलसिले में घर से गया था, उसी समय से तीनों लापता है. वहीं शनिवार को एक का शव मिलने के बाद पुलिस अन्य दोनों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक की पहचान मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी मो. अजीज के पुत्र मो. अमीर शेख के रूप में हुई.

यह भी पढ़ेंः Kaimur News : कैमूर में कैश वैन गार्ड की दिन-दहाड़े हत्या, बदमाशों ने लूटे 14 लाख

दो व्यवसायी अब भी लापताः इधर, मुंगेर के गाजीपुर तारापुर निवासी मो. इलियास के पुत्र औरंगजेब व बांका जिला के बेलहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगधसवा गांव निवासी मनोज उर्फ आकाश हांसदा अभी भी लापता है. जिसकी खोज पुलिस कर रही है. बताया जाता है कि औरंगजेब और अमीर शेख पशु व्यापारी है. तथा आकाश हांसदा दोनों के पशु खरीद बिक्री करने में सहयोगी का काम करता था. दो दिन पूर्व बेलहर के बगधसवा जंगल में ग्रामीणों के साथ तीनों का झगड़ा हुआ था. इसके बाद तीनों युवक लापता हो गया था.

लापता युवक की खोजबीन में जुटीः तीनों का लापता होने की सूचना लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस को दी गई थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिला. शनिवार को लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगली ठाड़ी पच्चीसी गांव के समीप एक शव पड़ा हुआ मिला. जिसकी सूचना पर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा सहित दर्जनों पुलिस जवान घटनास्थल पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. बाकी दोनों लापता युवक की खोजबीन जारी है.

10 लाख की फिरौती मांगने का आरोपः घटना के बारे में मृतक के पिता मो. अजीज ने बताया कि अपराधियों ने फोनकर 10 लाख की फिरौती मांग थी. इधर इलियास ने बताया कि उसका पुत्र औरंगजेब और आमिर शेख ने किसी दलाल के बुलाने पर दो दिन पूर्व मवेशी खरीदने लक्ष्मीपुर गया था. वहीं से दोनों का अपहरण कर लिया गया. तथा 10 लाख की फिरौती की भी मांग अपहरकर्ताओं ने मृतक के मोबाइल से किया था. बरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

"जमुई-बांका सीमा के ठाड़ी पच्चीसी जंगल से एक शव बरामद किया गया है. परिजनों ने दो दिन पूर्व गायब होने की सूचना दी थी. मृतक के साथ दो अन्य लोग भी थे, जिनकी खोजबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है." -राजाराम शर्मा, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.