जमुईः भाकपा माले शाखा कमेटी मांगोबंदर ने आज प्रतिरोध दिवस मनाया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता माले नेता प्रवीण पांडे ने किया. वहीं आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू साहब ने मोदी सरकार पर देश की नागरिकों की जिंदगी दांव पर लगाने का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की.
इसे भी पढ़ेंः दरभंगा के DMCH में भर्ती पप्पू यादव की तबीयत बिगड़ी, पटना रेफर
"मोदी और शाह को लेकर हमने "देश बेचू आदमखोर, मोदी-शाह गद्दी छोड़" का नारा दिया है. जो सरकार अपने नागरिकों की जिंदगी को दांव पर लगा दे, उसे एक मिनट भी सत्ता में बने रहने का हक नहीं है. बिहार के नकारे और हत्यारे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की भी बर्खास्तगी, सांसद राजीव प्रताप रूडी की गिरफ्तारी के साथ-साथ पप्पू यादव की गिरफ्तारी होनी चाहिए."- बाबू साहब, प्रदेश उपाध्यक्ष, आइसा
पंचायत स्तर पर चलाया जाए जागरूकता अभियान
बाबू साहब ने टीकाकरण केन्द्रों पर टीके की उपलब्धता को लेकर कहा कि सरकार को पंचायत स्तर तक टीकाकरण केन्द्रों का विस्तार करना चाहिए. कोरोना महामारी से निपटने के लिए गांव-गांव में इलाज के लिए मेडिकल टीम के द्वारा जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. सरकार को चाहिए कि अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ व्यापक पैमाने पर स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती करे.
इसे भी पढ़ेंः गया: कोरोना को भगाने के लिए की गई तांत्रिक पूजा, बकरे की दी बलि
इन्हें मिलना चाहिए बीमा लाभ
वहीं, नेता चंदन रावत ने कहा कि आशाकर्मियों, सफाईकर्मियों, मजदूरों सहित सभी कोरोना वारियर्स को बीमा का लाभ मिलना चाहिए. इस विकट समय में हड़ताल कर कर रहे जनवितरण प्रणाली के डीलरों से वार्ता कर हड़ताल खत्म करने पर विचार करना चाहिए.