जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस ने जब्त बालू बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार (Accused Selling Seized Sand Arrested In Jamui) कर लिया. वह चोरी छिपे पुलिस में कब्जे में रखे बालू की ढेर को बेच रहा था. जिसकी भनक को पुलिस को लग गयी. इसके बाद आरोपी को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. ये मामला चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मौजा लकहाड़ी का है.
यह भी पढ़ें: गया में पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर छुड़ाया ट्रैक्टर, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल
जब्त बालू को कई बार बेच चुका था आरोपी: जमुई SDPO डॉ. राकेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि एसपी डॉ. शौर्य सुमन के नेतृत्व में पुलिस लगातार बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए कारवाई कर रही है. बालू माफिया पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि एक शख्स पुलिस और खनन माफिया द्वारा जब्त बालू का ढेर बेच रहा है. वह ऐसा कई बार कर चुका था. इसमें बालू माफिया से जुड़े लोगों का भी हाथ है.
"सरकारी संपत्ति या पुलिस द्वारा जब्त बालू को बेचना भी कानूनी अपराध है. इसी मामले में एक आरोपी को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. वह अपने भाई के सहयोग से बालू की चोरी करता था. जिले में लगातार बालू माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है" - डॉ. राकेश कुमार, SDPO, जमुई
रात में अंधेरे का फायदा उठाकर देते थे अंजाम: आरोपी रात का फायदा उठाकर बालू चोरी की घटना को अंजाम देता था. जिसकी भनक पुलिस को लग गयी. इस मामले को लेकर खनन पदाधिकारी ने मामला भी दर्ज कराया था. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी खैरा थाना क्षेत्र के बेला चौक पर आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम तत्काल छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान विपिन यादव उर्फ बेहरा के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के पूछताछ में उसने बालू चोरी करने बेचने का आरोप स्वीकार कर लिया है. वह अपने भाई लालू यादव के सहयोग से बालू की चोरी करता था.