जमुई: चर्चित सौरव हत्याकांड मामले में पुलिस ने घटना में शामिल पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें सोनो थाना अंतर्गत कुहिला गांव में 22 दिसंबर की देर शाम केवल यादव का 7 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की उसके चचेरे भाई तूफानी यादव ने तांत्रिक और कारु यादव के बहकावे में आकर तलवार से गला काटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में फरार चल रहे तांत्रिक सहित सभी आरोपियों को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
"तूफानी यादव के संपत्ति को हड़पने की साजिश के तहत उसके चचेरे भाई कारु यादव ने एक तांत्रिक को बुलाकर बच्चे की हत्या के लिए प्रेरित किया था. ताकि तूफानी यादव के हाथों उसके भतीजे की हत्या होने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दे और वह बड़ी आसानी से उसकी संपत्ति पर अपना कब्जा जमा सके"- प्रमोद मंडल, एसपी
"2 दिनों के अंदर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर सभी आरोपी को फांसी देने की मांग करेंगे. क्योंकि जिस तरीके से बच्चे की हत्या की गई है, यह एक जघन्य अपराध है. इस तरह के अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए. ताकि इस तरीके की घटना दोबारा ना हो सके"- प्रमोद मंडल, एसपी
एसपी ने गठित की थी टीम
घटना के बाद जमुई एसपी प्रमोद मंडल ने एक टीम गठित किया. जिसमें झाझा एसडीपीओ के अलावे सोनो थानाध्यक्ष सहित स्पेशल सेल के जवानों को लगाया गया. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस ने शनिवार को तांत्रिक जनार्दन गिरी को उसके घर चकाई प्रखंड अंतर्गत कटहरा टांड से गिरफ्तार कर लिया.
वहीं मुख्य आरोपी तूफानी यादव और उसके चचेरे भाई कारु यादव को हत्या में इस्तेमाल किये गये तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.