ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन को मिलेगी 220 से ज्यादा सीटें- अभय कुशवाहा - अभय कुशवाहा

बिहार में बढ़ते अपराध पर पूछे गए सवाल के जवाब में जदयू विधायक ने कहा कि घटनाएं तो होती रहती हैं. प्रशासन उसी तत्परता से घटनाओं का निष्पादन भी करती है. उन्होंने कहा कि कौन राम है और कौन रावण, ये बिहार की जनता बखूबी जानती है.

अभय कुशवाहा, जेडीयू विधायक
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:49 PM IST

जमुई: गया के विधायक सह जदयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा है कि जिसको जो बोलना है, बोलते रहे. 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 220 से ज्यादा सीटें आएंगी और फिर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. जमुई सिकंदरा से बांका बेलहर जाने के क्रम में ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने इसकी भविष्यवाणी की.

पांचों सीट पर एनडीए जीतेगी- कुशवाहा
अभय कुशवाहा ने कहा कि उपचुनाव में पांच की पांच सीट एनडीए गठबंधन के हाथ में आएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव एक नया इतिहास रचेगा. बहुत सारे लोग गठबंधन पर सवाल उठाते रहते हैं. लेकिन नीतीश कुमार ने स्पष्ट कह दिया है कि 2010 में जो रिजल्ट था. उससे अधिक सीट एनडीए गठबंधन इस बार प्राप्त करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आज से 15 साल पहले की स्थिति और आज के माहौल को बखूबी समझती है.

अभय कुशवाहा का बयान

'नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा'
बिहार में बढ़ते अपराध पर पूछे गए सवाल के जवाब में जदयू विधायक ने कहा कि घटनाएं तो होती रहती हैं. प्रशासन उसी तत्परता से घटनाओं का निष्पादन भी करती है. उन्होंने कहा कि कौन राम है और कौन रावण, ये बिहार की जनता बखूबी जानती है. नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में 2020 में चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन जब भी चुनाव लड़ेगा, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे.

जमुई: गया के विधायक सह जदयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा है कि जिसको जो बोलना है, बोलते रहे. 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 220 से ज्यादा सीटें आएंगी और फिर से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. जमुई सिकंदरा से बांका बेलहर जाने के क्रम में ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने इसकी भविष्यवाणी की.

पांचों सीट पर एनडीए जीतेगी- कुशवाहा
अभय कुशवाहा ने कहा कि उपचुनाव में पांच की पांच सीट एनडीए गठबंधन के हाथ में आएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव एक नया इतिहास रचेगा. बहुत सारे लोग गठबंधन पर सवाल उठाते रहते हैं. लेकिन नीतीश कुमार ने स्पष्ट कह दिया है कि 2010 में जो रिजल्ट था. उससे अधिक सीट एनडीए गठबंधन इस बार प्राप्त करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आज से 15 साल पहले की स्थिति और आज के माहौल को बखूबी समझती है.

अभय कुशवाहा का बयान

'नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री का चेहरा'
बिहार में बढ़ते अपराध पर पूछे गए सवाल के जवाब में जदयू विधायक ने कहा कि घटनाएं तो होती रहती हैं. प्रशासन उसी तत्परता से घटनाओं का निष्पादन भी करती है. उन्होंने कहा कि कौन राम है और कौन रावण, ये बिहार की जनता बखूबी जानती है. नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में 2020 में चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन जब भी चुनाव लड़ेगा, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे.

Intro:जमुई " टिकारी ( गया ) विधायक सह जदयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने etv bharat से कहा जिसको जो बोलना है बोलते रहे 2020 विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन को 220 से उपर सीट आऐगी और फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे " साथ ही etv bharat के कई सवालों का बेबाकी से जबाब दिया ( एक्सक्लुसिव )


Body:जमुई " टिकारी ( गया ) विधायक सह जदयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने etv bharat से कहा जिसको जो बोलना है बोलते रहे 2020 विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन को 220 से उपर सीट आऐगी और फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे " साथ ही etv bharat के कई सवालों का बेबाकी से जबाब दिया ( एक्सक्लुसिव )

जमुई सिकंदरा से बांका बेलहर जाने के क्रम में होटल ' आस ' के पास जमुई में कुछ देर के लिए रूके टिकारी ( गया ) विधायक अभय कुशवाहा ने etv bharat से बातचीत की कई सवालों के जबाब दिए

अभय कुशवाहा
----------------------------------------------------------------------------
उपचुनाव के पांच के पांच सीट NDA गठबंधन के हाथ में आऐगा आगामी आने वाला 2020 विधानसभा चुनाव एक नया इतिहास रचेगा नीतीश कुमार ने कह दिया है कहीं कुछ सोचने की जरूरत नही बहुत सारे लोग बहुत तरह की बाते करते रहते है बहुत सारे लोग गठबंधन पर सवाल उठाते रहते है नीतीश कुमार ने स्पस्ट कह दिया है 2010 में जो रिजल्ट था उससे अधिक सीट NDA गठबंधन प्राप्त करेगी लोग क्या कह रहे है उससे मतलब नहीं बिहार की जनता आज से 15 साल पहले की स्थिति और माहौल , आज के माहौल को जनता बखूबी समझती है

बिहार में बढ़ते अपराध पर पूछे गए सवाल के जबाब में जदयू विधायक ने कहा " धटनाऐं तो होती रहती है प्रशासन उसी तत्परता से धटनाओं का निष्पादन भी करती है कहने के लिए लोग बहुत सारी बाते करते रहते है

भारतीय जनता पार्टी और जदयू दोनों गठबंधन धर्म का पालन करें बयान भी ऐसा देना चाहिए जिससे गठबंधन पर असर न आए टीका टिप्पणी से गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा नुकसान नहीं होगा गठबंधन ' इंटेक्ट ' है

1975 के बाद 2019 में पटना में ऐसी भयावह स्थिति आई है बहुत सारे लोग सोशल मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बहाने फोटो खिंचवाते रहे " NEWS 18 दिखाया निजात दिलाने में कौन - कौन लोग हीरो रहे कोई थोड़ा सा कुछ काम करते है दिखावा ज्यादा करते है हमारे नेता नीतीश कुमार दिखावा नही करते मुख्यमंत्री मोनेटरिंग कर रहे थे पदाधिकारी मुस्तेद काम कर रहे थे ड्रेनेज सिस्टम में कुछ प्रॉब्लम आई थी

एक मंच पर आना नहीं आना मायने नहीं रखता है भाजपा वाले तो कई बार बोल चुके है पटना में पानी के चलते इस बार दशहरा नहीं मनाऐंगे

रावण कौन राम कौन बिहार की जनता बखूबी जानती है समझती है 2020 में खुद ब खुद पता चल जाऐगा कोई नया तोड़जोड़ नहीं होगा नेता नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में लड़ी जाऐगी चुनाव और 2020 में NDA गठबंधन 220 से भी ज्यादा सीट लाऐगी एनडीए गठबंधन ही सरकार बनाऐगी एनडीए गठबंधन जब भी चुनाव लड़ेगी मुख्यमंत्री चेहरा नीतीश कुमार ही रहेंगे

पिछले दिनों नीतीश कुमार के नजदीकी पूर्व कृषि मंत्री कद्दावर नेता नरेंद्र सिंह ने नीतीश कुमार पर लगातार हमला किया था इस सवाल के जबाब में जदयू विधायक अभय कुशवाहा ने कहा
----------------------------------------------------------------------------
नरेंद्र बाबू को पता चल रहा होगा कौन सा राज है बिहार में जमुई की जनता एहसास कर रही होगी की " जंगल राज है या मंगल राज है " नरेंद्र बाबू पर और क्या कार्यवाही करेगी पार्टी नरेंद्र बाबू जो स्थिति में थे और आज अपनी स्थिति देख ले नीतीश कुमार के विचारधारा और सिद्धान्त के साथ नरेंद्र बाबू नहीं रहे अगर रहते तो आज किसी और स्थान पर रहते

वाइट ---- टिकारी ( गया ) विधायक युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा

राजेश जमुई



Conclusion:जमुई " टिकारी ( गया ) विधायक सह जदयू के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने etv bharat से कहा जिसको जो बोलना है बोलते रहे 2020 विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन को 220 से उपर सीट आऐगी और फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे " साथ ही etv bharat के कई सवालों का बेबाकी से जबाब दिया ( एक्सक्लुसिव )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.