जमुई: सदर थाना क्षेत्र के पद्मावत गांव में दबंगों ने एक युवक की जान ले ली. दबंगों ने पूर्व के एक विवाद को लेकर तेजधार हथियार से युवक का गला रेत दिया. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने जमुई-सिकंदरा मेन रोड को जामकर कर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मुआवजे की मांग की.
ये भी पढ़ें- आग लगने से जली 100 बीघा में लगी गेहूं की फसल, देखें वीडियो
अपहरण के एक मामले को लेकर था विवाद
बताया जा रहा है कि पद्मावत गांव निवासी मटरू बिंद की पत्नी को ढाई साल पहले गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के रंजन बिंद ने अगवा कर लिया था. वो उसे अपने साथ रखता था. इसी वजह से मटरू बिंद और रंजन बिंद के बीच विवाद चल रहा था.
इसी विवाद को लेकर रविवार की देर रात रंजन बिंद ने अपने कुछ सहयोगियों लाल बहादुर, श्रवण बिंद और नीतीश बिंद के साथ मिलकर मटरू बिंद के साथ मारपीट की.
बचाने आये भाई पर भी हमला
उसे बचाने के लिए बीच में आए उसके भाई सत्येंद्र बिंद पर भी दबंगों ने हमला कर दिया. इसी दौरान तेजधार हथियार के हमले में मटरू की मौके पर ही जान चली गयी. वहीं, सत्येंद्र किसी तरह से भागने में कामयाब रहा.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसी घटना के बाद मृतक के भाई सत्येंद्र बिंद के बयान पर 5 लोगों को अभियुक्त बनाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.