जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र के लगमा गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान लगमा गांव निवासी राजकुमार तूरी के 18 साल के बेटे विकास कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है.
बताया जाता है विकास कुमार मंगलवार की शाम को अपने खेत में काम कर रहा थी. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. लेकिन युवक खेत में ही काम करता रहा. वहीं, बारिश के दौरान वज्रपात होने से युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास कुमार इसी साल मैट्रिक का एग्जाम दिया था. वहीं, विकास की मौत के बाद उसके घर पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई.
खैरा थाना क्षेत्र में भी दो लोगों की मौत
इस घटना की जानकारी चकाई थाना को मिली. जिसके बाद थानाध्यक्ष राजीव तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि मंगलवार को ही खैरा थाना क्षेत्र के जलजोगा गांव में भी वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई है.