जमुई: बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) जिले में मधुमक्खी के काटने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में तीन अन्य महिला घायल हो गयी. घटना जिले के चकाई थाना क्षेत्र के जमुआ गांव का है. मृतक महिला की पहचान जमुआ गांव निवासी गोपी सिंह की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:मधुमक्खियों के हमले में एक ही परिवार के 5 लोग जख्मी, 1 बुजुर्ग की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी महिलाएं पास के ही जंगल में गई हुईं थीं. इसी दौरान मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया. इस घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गयीं. जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिलाओं को इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया.
जहां इलाज के दौरान सुनीता देवी की मौत हो गई. वहीं जमुआ गांव के ही तीन अन्य महिलाओं का इलाज अभी जारी है. महिला की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें:मधुमक्खी के हमले में पति की मौत के बाद 24 घंटे में पत्नी ने भी तोड़ा दम, घर के 6 सदस्य हुए थे जख्मी