जमुई: डीएवी स्कूल में पढ़ने वाली सातवीं क्लास की छात्रा प्रगति संगीत के माध्यम से कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं. प्रगति ने बताया पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है. बचाव के लिए लॉकडाउन लगाते हुए सरकार ने कई तरह के उपाय किये. लेकिन इस महामारी से बचने के लिए जागरुकता बहुत जरूरी है.
लोगों को कर रही जागरुक
लॉकडाउन के दौरान स्कूल और कॉलेज बंद होने पर सातवीं क्लास की छात्रा प्रगति और उसकी बहन गार्गी को घर पर रहना पड़ा. प्रगति बताती हैं कि घर के काम काज में मदद और ऑनलाइन पढ़ाई के बाद संगीत में भी रूची रहने के कारण गीत संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक करने लगी.
कोरोना को लेकर जागरुकता
- 7वीं क्लास की छात्रा प्रगति संगीत के माध्यम से फैला रही जागरुकता
- कोरोना से बचाव के लिए लोगों को कर रही जागरूक
- बचपन से ही प्रगति की संगीत में है रूची
- ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ लोगों को कर रही जागरुक