जमुई(झाझा): कार्य के दौरान ट्रेन की चपेट में आ जाने से झाझा स्टेशन पर 55 वर्षीय एक रेलकर्मी की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं घटना को देखकर स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने शोरशराबा मचाना शुरू किया. जिसके बाद रेलपुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की पहचान की.
ये भी पढ़ें- हथुआ स्टेट राजघराने के सबसे बुजुर्ग शख्स बीपी शाही का निधन, पटना स्थित आवास पर ली अंतिम सांस
आईडी से हुई पहचान
मृतक की पहचान उसके पाॅकेट से मिले पीडब्लूआई विभाग की आईडी बरामद हुई. जिसमें विभाग में चतुर्थकर्मी के पद पर कार्यरत लिखा हुआ था. वहीं विभाग ने मृतक के घर औरेया गांव में परिजनों को सूचना पहुंचाई.
पांच साल की सेवा थी बाकी
जिसके बाद परिजनों के आने के बाद रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि वे तनावमुक्त रहने वाले इंसान थे. रेलवे में 5 साल उनकी सेवा देना बाकि था.