जमुई(झाझा): पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जंगल में छापेमारी करते हुये भारी मात्रा मे विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. वरीय पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर झाझा पुलिस और एसटीएफ चीता 20 के पदाधिकारी की संयुक्त कारवाई पर थाना क्षेत्र अंतगर्त नक्सल प्रभावित क्षेत्र से विस्फोटक सामग्री बरामद किये गए.
''छापेमारी में बीच जंगल मे एक जगह दो प्लास्टिक के डिब्बा बरामद किया गया. जिसमे 20 किलो अमोनियम नाईट्रेट विस्फोटक पदार्थ भरा हुआ था. इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिलना यह दर्शाता है कि नक्सलियों का दल किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था''.- श्रीकांत कुमार, एसएचओ
बड़ी वारदात की थी तैयारी
वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि मनिकथान के जंगल में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये नक्सली दस्ता के लोगों ने भारी मात्रा मे विस्फोटक पदार्थ जमा किया है. सूचना के आधार पर तुंरत झाझा एसचओ श्रीकांत कुमार और एसटीएफ चीता 20 के एसआई नरेन्द्र कुमार झा की संयुक्त टीम मे अन्य पुलिस बल और जवान ने मनिकथान के पहाड़ी क्षेत्रों में पूरी तरह से छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें जंगल के बीचों-बीच एक जगह पर भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किये गए.