जमुई: बिहार के जमुई में लगातार चोरी की घटनाएं (Theft In Jamui) बढ़ी है. चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. इसी कड़ी में चंद्रमंडीह थाना इलाके की दो दुकानों में चोरी हो गई. मामला धर्मरायडीह इलाके का है जहां चोरों ने बीती रात दो दुकानों से 70 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में महिला प्रशिक्षु एसआई ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, परिजन ने मर्डर का लगाया आरोप
जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के धर्मरायडीह मोड़ के पास दो दुकान से 70 हजार रूपये की संपत्ति की बीती रात चोरी हुई है. बताया जाता है कि, रवि ठाकुर के सैलून का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में प्रवेश कर हजारों रुपये का कीमती सामान की चोरी कर लिया. वहीं, इसके अलावा सैलून के पास नंदकिशोर राम की गुमटी का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली है.
वहीं, दोनों पीड़ितों ने चन्द्रमंडीह थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है. चन्द्रमंडीह थाना की पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. पीड़ित सैलून संचालक रवि ठाकुर ने बताया कि, 30 हजार से अधिक रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है, वहीं नंदकिशोर राम ने बताया कि 40 हजार से अधिक की संपत्ति की चोरी की गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP