ETV Bharat / state

Jamui Encroachment : हाईकोर्ट के निर्देश पर जमुई में 64 घरों पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन से हटा कब्जा

बिहार के जमुई में पटना हाई कोर्ट ने निर्दश पर जमुई जिला प्रशासन ने 64 घरों को जमींदोज कर दिया है. ये ऐसा मामला है जब गांव में अवैध निर्माण पर कार्रवाई हुई है. पुलिस प्रशासन के सामने गांव वालों का विरोध भी काम नहीं आया-

Jamui Encroachment
Jamui Encroachment
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 7:30 PM IST

जमुई के गांव में चला प्रशासन का अतिक्रमण पर बुलडोजर

जमुई : बिहार के जमुई में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर नगर परिषद क्षेत्र में लगातार कार्रवाई देखने को मिल रही है. इस बार नगर परिषद क्षेत्र से बाहर भी अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का डंडा चला है. जिला प्रशासन ने 64 घरों पर बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें- Motihari Crime: नाबालिग प्रेमी जोड़े की पिटाई का Video Viral, लड़की की मां ने भी दी सजा

अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर : ये पूरी कार्रवाई खैरा प्रखंड के डूमरकोला गांव में की गई. हालांकि इससे पहले अतिक्रमणकारियों को जिला प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले नोटिस देकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया था. तब अतिक्रणकारियों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई भी एक्टिविटी नहीं दिखाई. इसके बाद गुरुवार को 5 दर्जन से ज्यादा पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया.

पुलिस के आगे ठंडा पड़ा विरोध : हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने जिला प्रशासन का विरोध भी किया, लेकिन प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और भारी संख्या में मौजूद पुलिस जवान को देख अतिक्रमणकारियों का एक नहीं चली. बता दें कि डुमरकोला से विट्ठलपुर जाने वाले ग्रामीण सड़क पर डुमरकोला गांव में सड़क के दोनों और अतिक्रमण कर घर बना लिया था.

कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप : सड़क पर दोनों साइड अतिक्रमण होने के चलते दूसरे गांव के लोगों को उस मार्ग से होकर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की और यह मामला हाई कोर्ट में चला गया था. जिसके बाद हाईकोर्ट से निर्देश मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है. इधर सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाए जाने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

जमुई के गांव में चला प्रशासन का अतिक्रमण पर बुलडोजर

जमुई : बिहार के जमुई में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर नगर परिषद क्षेत्र में लगातार कार्रवाई देखने को मिल रही है. इस बार नगर परिषद क्षेत्र से बाहर भी अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का डंडा चला है. जिला प्रशासन ने 64 घरों पर बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है. कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया.

ये भी पढ़ें- Motihari Crime: नाबालिग प्रेमी जोड़े की पिटाई का Video Viral, लड़की की मां ने भी दी सजा

अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर : ये पूरी कार्रवाई खैरा प्रखंड के डूमरकोला गांव में की गई. हालांकि इससे पहले अतिक्रमणकारियों को जिला प्रशासन द्वारा कुछ दिन पहले नोटिस देकर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया था. तब अतिक्रणकारियों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई भी एक्टिविटी नहीं दिखाई. इसके बाद गुरुवार को 5 दर्जन से ज्यादा पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया.

पुलिस के आगे ठंडा पड़ा विरोध : हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने जिला प्रशासन का विरोध भी किया, लेकिन प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और भारी संख्या में मौजूद पुलिस जवान को देख अतिक्रमणकारियों का एक नहीं चली. बता दें कि डुमरकोला से विट्ठलपुर जाने वाले ग्रामीण सड़क पर डुमरकोला गांव में सड़क के दोनों और अतिक्रमण कर घर बना लिया था.

कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप : सड़क पर दोनों साइड अतिक्रमण होने के चलते दूसरे गांव के लोगों को उस मार्ग से होकर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की और यह मामला हाई कोर्ट में चला गया था. जिसके बाद हाईकोर्ट से निर्देश मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है. इधर सड़क किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाए जाने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.