ETV Bharat / state

जमुई में 60 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या - Accused absconded after womans murder

जमुई जिले में डायन का आरोप लगाते हुए 60 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई. शव को घर के बरामदे में रस्सी से लटकाकर आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 4:29 AM IST

जमुई: जिले के खैरा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के ललदैया गांव में शुक्रवार की रात डायन का आरोप लगाते हुए एक 60 वर्षीय महिला की हत्या कर उसके शव को घर के बरामदे में लटकाकर अपराधी फरार हो गया. मृतक महिला की पहचान अर्जुन यादव की पत्नी कलवतिया देवी के रूप में की गई है.

60 वर्षीय महिला की हत्या
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को डेढ़ साल के बच्चे लुधना कुमार की जमुई के एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहां से लौटने के बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने रात के 12 बजे अर्जुन यादव के घर में घुसकर उसकी पत्नी कलवतिया देवी और अर्जुन यादव के साथ डायन होने का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी.

महिला की गला दबाकर हत्या
मृतक बच्चे के परिजनों ने कलवतिया देवी की हत्या गला दबाकर उसके पति के सामने ही कर दी और शव को घर के बरामदे पर लटका दिया. इस घटना की सूचना शनिवार की सुबह आसपास गांव में फैल गई और शव को देखने के लिए भीड़ जुटने लगी. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस मौके छानबीन में जुटी
घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष सीपी यादव, पुलिस अवर निरीक्षक राजाराम शर्मा, संजीत कुमार, शंभू शर्मा, ज्योति प्रकाश दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. मृतक महिला के पति अर्जुन यादव ने अपने पड़ोसी भुना यादव और मुकेश यादव पर डायन बताकर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया.

जमुई: जिले के खैरा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के ललदैया गांव में शुक्रवार की रात डायन का आरोप लगाते हुए एक 60 वर्षीय महिला की हत्या कर उसके शव को घर के बरामदे में लटकाकर अपराधी फरार हो गया. मृतक महिला की पहचान अर्जुन यादव की पत्नी कलवतिया देवी के रूप में की गई है.

60 वर्षीय महिला की हत्या
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को डेढ़ साल के बच्चे लुधना कुमार की जमुई के एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहां से लौटने के बाद मृतक बच्चे के परिजनों ने रात के 12 बजे अर्जुन यादव के घर में घुसकर उसकी पत्नी कलवतिया देवी और अर्जुन यादव के साथ डायन होने का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी.

महिला की गला दबाकर हत्या
मृतक बच्चे के परिजनों ने कलवतिया देवी की हत्या गला दबाकर उसके पति के सामने ही कर दी और शव को घर के बरामदे पर लटका दिया. इस घटना की सूचना शनिवार की सुबह आसपास गांव में फैल गई और शव को देखने के लिए भीड़ जुटने लगी. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस मौके छानबीन में जुटी
घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष सीपी यादव, पुलिस अवर निरीक्षक राजाराम शर्मा, संजीत कुमार, शंभू शर्मा, ज्योति प्रकाश दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. मृतक महिला के पति अर्जुन यादव ने अपने पड़ोसी भुना यादव और मुकेश यादव पर डायन बताकर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.