जमुई: बिहार के जमुई में तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 6 लोग बुरी तरह से घायल (6 People Injuried In Road Accident at Jamui) हो गयें. दरअसल सिंकदरा मुख्य मार्ग एनएच-333ए स्थित बरूअट्टा के पास ओवरटेक करने के दौरान ओटो -पिकअप वाहन के बीच टक्कर में ओटो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिसमें गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: भोजपुर में डंपर ने ली दो बाइक सवार दोस्तों की जान, बहन से मिलने आए थे युवक
ऑटो में लगभग आधा दर्जन सवार थे लोग: घायलों की पहचान सिंकदरा निवासी कपील दास,रीना देवी, खुशी कुमारी,निभा कुमारी, गौरीशंकर सहित अन्य के रूप में की गई है. जानकारी देते हुए घायल ने बताया कि अपनी पत्नी के साथ सिंकदरा से ऑटो पर सवार होकर जमुई आ रहे थे. ऑटो में लगभग आधा दर्जन लोग सवार थे. जैसे ही ओटो जमुई-सिंकदरा मुख्य मार्ग स्थित बरूअट्टा-खड़गौर गांव के बीच पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया. जिस कारण ऑटो सड़क किनारे पलट गया.
इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिसमें एक गंभीर रूप से घायल कपील दास को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
"पत्नी के साथ सिंकदरा से ऑटो पर सवार होकर जमुई आ रहे थे. उस ऑटो में लगभग आधा दर्जन लोग सवार थे. जैसे ही ऑटो जमुई-सिंकदरा मुख्य मार्ग स्थित बरूअट्टा-खड़गौर गांव के बीच पहुंची. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया। जिस कारण ऑटो सड़क किनारे पलट गया" :- घायल युवक
यह भी पढ़ें: पिकअप वाहन की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों को बचाने के दौरान खुद चपेट में आई