जमुई: चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर एक ऑटो असंतुलित होकर पलट गई. जिससे ऑटो पर बैठे करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायल आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकार हैं.
असंतुलित होकर पलटी ऑटो
दरअसल, पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आर्केस्ट्रा पार्टी ट्रेन से जमुई स्टेशन पहुंची थी. वहां से ऑटो लेकर गिद्दोर कार्यक्रम में करने जा रही थी. उसी क्रम में चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर जमहरा मोड़ के पास अचानक सामने कुछ बच्चे आ गए. जिन्हें बचाने के क्रम में ऑटो असंतुलित होकर पलट गई.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायलों में पिंकी देवी, सविता देवी, संदीप पासवान और राजेश शर्मा सहित आधा दर्जन कलाकार शामिल हैं.