ETV Bharat / state

बिजली विभाग का लोहा चोरी कर भाग रहे 4 चोर गिरफ्तार, 50 क्विंटल सरकारी लोहा बरामद - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में सरकारी गोदाम से बिजली विभाग का लोहा चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने चोरी करके भाग रहे 4 चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 50 क्विंटल (50 quintal stolen iron recovered in jamui) सरकारी लोहा बरामद हुआ.

50 क्विंटल सरकारी लोहा बरामद
50 क्विंटल सरकारी लोहा बरामद
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 2:13 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में टाउन थाने पुलिस ने थाना क्षेत्र के मनीयड्डा, इस्लामनगर व विद्युत विभाग (Theft in Jamui electricity department) के गोदाम से ई रिक्शा के जरिए चुरा कर ले जाए जा रहा भारी मात्रा में सरकारी लोहा जब्त (50 quintal iron stolen from Electricity department) कर लिया है. इसके साथ दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः जमुई के बालागोजी गांव का काटा गया बिजली कनेक्शन, बकाया बिल पर विद्युत विभाग ने की कार्रवाई

गुप्त सूचना के अधार पर हुई कार्रवाईः थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के जमुई -खैरा मुख्य मार्ग के इस्लामनगर स्थित शहबाज के गोदाम में विद्युत विभाग का सरकारी लोहा कुछ चोरों द्वारा चोरी कर बेचा जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने बुधवार की देर रात 1 बजे के करीब छापेमारी अभियान चलाया. जहां सरकारी लोहे को एक वाहन के जरिए गोदाम में उतारा जा रहा था, तभी पुलिस ने छापेमारी की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ के अधार पर आगे की कार्रवाई की गई.

25 क्विंटल सरकारी लोहा बरामद: छापेमारी के दौरान मौके से 25 क्विंटल विद्युत विभाग का सरकारी लोहा बरामद किया गया. वहीं गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पुलिस ने जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के उझंड़ी गांव के समीप से एक ई-रिक्शा के जरिए सरकारी गोदाम से चोरी के सामान ले जा रहे तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया.

"गुप्त सूचना मिली थी कि जमुई-खैरा मुख्य मार्ग के इस्लामनगर स्थित शहबाज के गोदाम में विद्युत विभाग का सरकारी लोहा कुछ चोरों द्वारा बेचा जा रहा है. उसके बाद देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया, इसी दौरान गोदाम के पास से सरकारी लोहे को एक वाहन के जरिए गोदाम में उताराते हुए देखा गया. इसके बाद यहां से 25 क्विंटल सरकारी लोहा बरामद हुआ. मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है"- राजकिशोर पासवान, एसआई

जमुईः बिहार के जमुई में टाउन थाने पुलिस ने थाना क्षेत्र के मनीयड्डा, इस्लामनगर व विद्युत विभाग (Theft in Jamui electricity department) के गोदाम से ई रिक्शा के जरिए चुरा कर ले जाए जा रहा भारी मात्रा में सरकारी लोहा जब्त (50 quintal iron stolen from Electricity department) कर लिया है. इसके साथ दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ेंः जमुई के बालागोजी गांव का काटा गया बिजली कनेक्शन, बकाया बिल पर विद्युत विभाग ने की कार्रवाई

गुप्त सूचना के अधार पर हुई कार्रवाईः थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के जमुई -खैरा मुख्य मार्ग के इस्लामनगर स्थित शहबाज के गोदाम में विद्युत विभाग का सरकारी लोहा कुछ चोरों द्वारा चोरी कर बेचा जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने बुधवार की देर रात 1 बजे के करीब छापेमारी अभियान चलाया. जहां सरकारी लोहे को एक वाहन के जरिए गोदाम में उतारा जा रहा था, तभी पुलिस ने छापेमारी की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पूछताछ के अधार पर आगे की कार्रवाई की गई.

25 क्विंटल सरकारी लोहा बरामद: छापेमारी के दौरान मौके से 25 क्विंटल विद्युत विभाग का सरकारी लोहा बरामद किया गया. वहीं गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर पुलिस ने जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के उझंड़ी गांव के समीप से एक ई-रिक्शा के जरिए सरकारी गोदाम से चोरी के सामान ले जा रहे तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया.

"गुप्त सूचना मिली थी कि जमुई-खैरा मुख्य मार्ग के इस्लामनगर स्थित शहबाज के गोदाम में विद्युत विभाग का सरकारी लोहा कुछ चोरों द्वारा बेचा जा रहा है. उसके बाद देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया, इसी दौरान गोदाम के पास से सरकारी लोहे को एक वाहन के जरिए गोदाम में उताराते हुए देखा गया. इसके बाद यहां से 25 क्विंटल सरकारी लोहा बरामद हुआ. मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है"- राजकिशोर पासवान, एसआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.