जमुई: जिले के सोनो प्रखंड से होकर बहने वाली बरनार और सुखनर नदी के दर्जनभर घाटों से बालू के अवैध खनन का कारोबार जारी है. इन दोनों नदियों की रेत खनन माफियाओं की कमाई का बेहतर जरिया बन गया है. लेकिन इसको लेकर प्रशासन सुस्त है.
जिले में खनन माफियाओं का अवैध कारोबार बढ़ते जा रहा है. शुक्रवार की रात्रि में थाना क्षेत्र के डुमरी घाट से पुलिस ने बालू लदे पांच ट्रैक्टर और एक ट्रक को जब्त किया. पुलिस ने विगत एक माह के अंदर आधा दर्जन से अधिक बालू के उत्खनन में लगे ट्रैक्टर को जब्त किया. लेकिन बालू के अवैध कारोबार को रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर उक्त कार्रवाई की गई. हालांकि इस दौरान पुलिस वाहन को देखते ही मौका पाकर चालक फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त वाहनों को थाना लाया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.