जमुई: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आई दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला खैरा-सिकंदरा मुख्य मार्ग के पूर्णा खैरा के पास का है. जहां दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. जिसमें पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
सड़क हादसे में 5 घायल
बताया जा रहा है कि खैरा प्रखंड के ढ़ाव काश्मीर गांव निवासी साकेन्द्र पंडित नल जल योजना में पाइप बिछाने का काम करता था. जो शनिवार की दोपहर खाना खाने के बाद घर से अपने सहयोगी अजीत यादव और नीतीश मांझी के साथ एक बाइक पर सवार होकर खैरा की ओर जा रहे थे. तभी खैरा- सिकंदरा मुख्य मार्ग के पूर्णा खैरा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें तीनों युवक के अलावा दूसरे बाइक पर सवार मो. जफरुद्दीन और एक अन्य युवक सहित कुल पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गये.
3 घायल पीएमसीएच पटना रेफर
सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर देवेंद्र कुमार ने साकेन्द्र पंडित, अजीत यादव, नीतीश मांझी के सर में गंभीर चोट आने के कारण उनकी हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.