जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन तमाम पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार एसपी अभियान सुधांशु कुमार को कुछ नक्सली दस्तावेज मिले हैं. जिसमें जिले के बरहट प्रखंड के गुरमाहा, चोरमार, बिचला टोला सहित कई इलाकों में नक्सलियों द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में व्यवधान पहुंचाने के लिए जमीन के अंदर विस्फोटक लगाने की जानकारी प्राप्त हुई है.
साथ ही लखीसराय जिले के कजरा, कानीमोह, बरमसिया,हनुमान थान, खैरा,अभयपुर,धरहरा और मुगेंर जिले के खड़गपुर, गंगटा के कई इलाकों के साथ-साथ बांका जिले के कई नक्सली इलाकों में विस्फोटक लगाए जाने की जानकारी मिली है. नक्सलियों द्वारा विस्फोटक लगाए जाने की जानकारी के बाद सोमवार को एसपी अभियान सुधांशु कुमार के नेतृत्व में जमुई-बांका सीमा रेखा के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया. जिसमें सुरक्षा बलों ने झाझा थाना क्षेत्र के मानिकथान के जंगल से जमीन के अंदर नक्सलियों द्वारा छिपाए गए 40 किलो विस्फोट बरामद किया है.
पुलिस ने शुरु किया सर्च अभियान
वहीं पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव में व्यवधान पहुंचाने के लिए झारखंड़ से एक नक्सली दस्ता जमुई पहुंचा है. जिस दस्ते का नेतृत्व बब्लू संथाल नामक नक्सली कर रहा है. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बलों के साथ जगह जगह सर्च अभियान शुरु कर दिया है.