जमुई: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार चार नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वही, इसके साथ अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 पहुंच गई है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद ने पुष्टि करते हुए बताया कि चारों नए कोरोना पॉजिटिव मरीज दूसरे राज्यों से आए हैं.
बताया जा रहा है कि जिले में मिले चार नये कोरोना मरीजों में तीन खैरा प्रखंड अंतर्गत चौकीटॉड गांव के रहने वाले हैं. ये महाराष्ट्र के मुंबई में रहकर ऑटो चलाते थे. सभी लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंस गए थे. कुछ दिन पहले ही वे अपने घर लौटे थे. स्वास्थ विभाग सभी का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा था. वहीं, चौथा पॉजिटिव मरीज गिद्धोंर प्रखंड के मोहली का रहने वाला है. ये हरियाणा में रहकर मजदूरी का काम करता था.
11 पॉजिटिव मरीज हुए हैं ठीक
चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों की संयुक्त टीम ने पॉजिटिव मरीज के घर के साथ-साथ पूरे गांव को सील कर दिया है. साथ ही लोगों की आने जाने पर भी रोक लगा दी है. बता दें कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 33 पहुंच हो गई है. इनमें 11 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं.