जमुई: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला थाना क्षेत्र के सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग रामडीह गांव के पास का है. जहां बुधवार की दोपहर सड़क पार कर रही मासूम बच्ची को ऑटो ने टक्कर मार दी. वहीं, इस दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पचमहुआ गांव के पास बिजली के पोल से टकरा गई. जिसकी वजह से एक अधेड़ और बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया.
भीषण सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक अलीगंज के छतियैनी गांव से कुछ लोग ऑटो रिजर्व कर जमुई के अचहरी गांव जा रहे थे. इसी क्रम में सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग पर रामडीह गांव के पास सड़क पार कर रही बच्ची को ऑटो ने टक्कर मार दी. और आगे जाकर बिजली के पोल से टकराई गई. मासूम के अलावा ऑटो में सवार कपिलदेव यादव, मोहन यादव की पत्नी विभा देवी और 2 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बुरी तरह से घायल हो गए.
ऑटो चालक गिरफ्तार
सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने कपिलदेव यादव और रामडीह गांव निवासी अशोक राम की 4 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. ऑटो चालक कन्हैया चौधरी ने कहा कि बच्चों के बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को सिकंदरा थाना ले गई है.