ETV Bharat / state

आसमानी बिजली का कहर, खेतों में धान की बुआई कर रहे किसान की मौत

जमुई में हुई तेज बारिश के साथ वज्रपात में एक किसान की जान चली गई. किसान की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 6:32 PM IST

24-year-old-farmer-death-by-lightning-in-jamui

जमुई: जिले में धान की बुआई कर रहे किसान की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई. किसान की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला जिले के जमुई वरहट प्रखंड अंतर्गत नूमर गांव का है. यहां 24 वर्षीय किसान बबन कुमार अपने खेतों से मोरी (धान का बिचड़ा) लेकर धान रोपाई के लिए खेत में छींटने जा रहा था, तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. इस बारिश के साथ वज्रपात भी होने लगा. तभी आसमान से मौत बनकर बरसी बिजली की चपेट में आकर बबन बुरी तरह झुलस गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

रास्ते में तोड़ा दम
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मृतक के चचेरे भाई संजय कुमार ने बताया कि खेतों में काम कर रहे एक अन्य किसान ने आकर ये खबर दी. सूचना मिलते ही हम सभी खेतों में पहुंचे और अस्पताल लेकर गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो गई.

जमुई: जिले में धान की बुआई कर रहे किसान की आसमानी बिजली गिरने से मौत हो गई. किसान की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामला जिले के जमुई वरहट प्रखंड अंतर्गत नूमर गांव का है. यहां 24 वर्षीय किसान बबन कुमार अपने खेतों से मोरी (धान का बिचड़ा) लेकर धान रोपाई के लिए खेत में छींटने जा रहा था, तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. इस बारिश के साथ वज्रपात भी होने लगा. तभी आसमान से मौत बनकर बरसी बिजली की चपेट में आकर बबन बुरी तरह झुलस गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

रास्ते में तोड़ा दम
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मृतक के चचेरे भाई संजय कुमार ने बताया कि खेतों में काम कर रहे एक अन्य किसान ने आकर ये खबर दी. सूचना मिलते ही हम सभी खेतों में पहुंचे और अस्पताल लेकर गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो गई.

Intro:जमुई खेत में धान की बुआई के लिए मोरी का बिचड़ा डाल रहा था किसान अचानक तेज बारिश शुरू हुई और आसमानी बिजली खेत में गिरी जद में आने से किसान की मौत हो गई परिवार में कोहराम मच गया


Body:जमुई " खेत में गिरी आसमानी बिजली जद में आने से किसान की मौत "

जमुई वरहट प्रखंड अंतर्गत नूमर गांव के बहियार में 24 वर्षीय बबन कुमार पिता सुरेंद्र यादव खेत से मोरी ( धान का बिचड़ा ) लेकर धान रोपाई के लिए खेत में छिटने जा रहा था तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई और खेत में बज्रपात हो गया आसमानी बिजली के जद में आने से किसान की मौत हो गई

जानकारी देते हुए मृतक के चचेरे भाई संजय कुमार और एक अन्य ग्रामीण किसान जो धटना के समय कुछ ही दुरी पर दुसरे खेत में काम कर रहा था ने बताया ......................................................................
हमलोग कुछ दुरी पर दुसरे खेत में काम कर रहे थे मृतक बबन कुमार धान रोपाई के लिए धान का बिचड़ा ( मोरी ) खेत में डाल रहा था तभी तेज बारिश शुरू हो गई और मृतक से कुछ ही दुरी बज्रपात हो गया जद में आऐ किसान मृतक बबन को इतना झटका लगा की कुछ दुरी तक फेंका गया और खेत में गड़ा गया खेत में काम कर रहे अन्य किसान दौड़े सूचना पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों के द्वारा आनन फानन में किसान को जमुई सदर अस्पताल ले जा रहे थे उस समय सांसे चल रही थी लेकिन अस्पताल पहुंचे किसान की मौत हो गई डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया

जमुई सदर अस्पताल में ग्रामीणों की लगी हे भीड़ परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

वाइट ------ मृतक का चचेरा भाई

वाइट ------ ग्रामीण किसान


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई खेत में धान की बुआई के लिए मोरी का बिचड़ा डाल रहा था किसान अचानक तेज बारिश शुरू हुई और आसमानी बिजली खेत में गिरी जद में आने से किसान की मौत हो गई परिवार में कोहराम मच गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.