जमुई: झाझा थाना क्षेत्र के धुआटोली में सोमवार को 15 वर्षीय किशोर ने आत्महत्या कर ली. किशोर की आत्महत्या की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीण आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल भी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया.
युवक ने कर ली आत्महत्या, जानें वजह
जानकारी के अनुसार, धुंआटोली निवासी अनूप पासवान पुत्र आशुतोष उर्फ अंशु सोमवार दोपहर में घर पर मोबाइल पर गेम खेल रहा था. उसकी मां ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने से मना किया और पढ़ाई करने की बात कही. जिसके बाद उसकी मां पड़ोस में चल रहे शिवचर्चा में चली गई. इसी बीच किशोर ने आत्महत्या कर ली.
पढ़ें: 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार
परिवार में छाया मातम
घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. लोगों ने बताया कि मृतक इस साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. वहीं, घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.