गोपालगंज: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जदयू की तरफ से अभियान शुरू हो गया है. युवा जनता दल की ओर से विशेष राज संकल्प यात्रा निकाली गई है. यह यात्रा 10 दिसंबर को जदयू कार्यालय से शुरू हुई थी जो अब राज्य के हर एक जिलों में जा रही है. यात्रा के दौरान अलग-अलग जिलों में मोदी सरकार का विरोध भी किया जा रहा है. इसी क्रम में यह यात्रा बुधवार को गोपालगंज पहुंची.
शहर के अंबेडकर चौक पहुंची यात्रा: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर युवा जदयू की संकल्प यात्रा बुधवार को गोपालगंज शहर के अंबेडकर चौक पहुंची. इस दौरान यात्रा में शामिल युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर धरना देकर केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की.
"बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने वाला मांग जायज है. बिहार एक पिछड़ा राज्य है और उसे विशेष राज्य का दर्जा देने से यहां के विकास में गति आएगी. यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार होगा, और कृषि और उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा. केंद्र सरकार को बिहार की मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और उसे विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए." - नीतीश पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, युवा जदयू.
केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की: वहीं, धरने में शामिल युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देती है तो वे इस यात्रा को आंदोलन में बदलेंगे. इसके बाद युवा जदयू भी एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें कहा गया है कि बिहार एक पिछड़ा और अविकसित राज्य है. यहां आर्थिक और सामाजिक विषमता बहुत अधिक है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से यहां विकास की गति तेज होगी और लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा.
इसे भी पढ़े- 'विशेष राज्य दर्जा की मांग पॉलिटिकल स्टंट, बड़े भाई-छोटे भाई ने 33 साल में क्या किया'- जीतन राम मांझी