गोपालगंजः जिले में लगातार अपराध के आकड़े बढ़ रहें हैं. बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के लखपतिया मोड़ स्थित राजावाही कॉलोनी की है, जहां पुरानी रंजिश के चलते युवक को चाकू मारकर अपराधी युवक फरार हो गया. घायल युवक की पहचान राजवाही कॉलोनी के निवासी राजेश कुमार सिंह पुत्र राज कुमार के रूप में की गई है.
पूरानी रंजिश के चलते मारी चाकू
घटना के संदर्भ में जख्मी युवक ने बताया कि बगल के गांव में कुछ युवकों से विवाद चल रहा था. इस बीच शनिवार को जब वह अपने मुहल्ले के मोड़ पर खड़ा था, तभी कुछ लड़के मौके पर पहुंचें और विवाद शुरू कर दिया. अभी तू-तू, मैं-मैं हो ही रही थी, कि एक युवक पीछे से आकर पीठ में चाकू मारकर फरार हो गया. वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य लड़के भी फरार हो गए.
जख्मी हालत में युवक अस्पताल में भर्ती
घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि युवक खतरे से बाहर है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.