ETV Bharat / state

गोपालगंज में शादी समारोह में से लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा - Road Accident In Gopalganj

गोपालगंज में सड़क हादसा (Road Accoident In Gopalganj) हो गया. फुलवरिया थाना क्षेत्र में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवाल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 9:52 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला गांव के पास रविवार की सुबह बाइक सवार दो लोगों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई (Youth Died In Road Accident). वहीं, दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के बड़की बगही गांव निवासी कमरुद्दीन खान के बेटा अपरोच खान के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए किस तरह बाइक की टक्कर से 20 फुट दूर उछल कर गिरी युवती

सड़क हादसे में युवक की मौत: घटना के संदर्भ में बताया जाता है, कि मृतक अपरोच खान गांव के ही एक मित्र मुमताज अली के बेटा हसन इमाम के साथ बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने भोरे गया था. जहां पर शादी समारोह में शामिल होकर वह अपने घर लौट रहा था. इसी बीच जैसे ही वह फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला गांव के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

एक अन्य युवक घायल: इस घटना में अपरोच समेत हसन इमाम बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए फुलवरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अपरोच खान की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही अपरोच ने दम तोड़ दिया. फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- सिवान में बिजली के पोल से टकराई बेकाबू कार, तीन जिंदा जले

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला गांव के पास रविवार की सुबह बाइक सवार दो लोगों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई (Youth Died In Road Accident). वहीं, दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के बड़की बगही गांव निवासी कमरुद्दीन खान के बेटा अपरोच खान के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए किस तरह बाइक की टक्कर से 20 फुट दूर उछल कर गिरी युवती

सड़क हादसे में युवक की मौत: घटना के संदर्भ में बताया जाता है, कि मृतक अपरोच खान गांव के ही एक मित्र मुमताज अली के बेटा हसन इमाम के साथ बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने भोरे गया था. जहां पर शादी समारोह में शामिल होकर वह अपने घर लौट रहा था. इसी बीच जैसे ही वह फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला गांव के पास पहुंचे, तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.

एक अन्य युवक घायल: इस घटना में अपरोच समेत हसन इमाम बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए फुलवरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अपरोच खान की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही अपरोच ने दम तोड़ दिया. फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- सिवान में बिजली के पोल से टकराई बेकाबू कार, तीन जिंदा जले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.