ETV Bharat / state

गोपालगंज में तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, यूपी से सत्तईसा का कार्ड देने आया था अशोक - Hathua police station

यूपी के देवरिया के रहने वाले एक युवक की गोपालगंज में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई. युवक अपने भतीजे के सत्तईसा का कार्ड बांटने गोपालगंज आया था.

बाइक सवार युवक की मौत
बाइक सवार युवक की मौत
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 8:34 AM IST

गोपालगंजः बिहार गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ स्थित मिरगंज हथुआ मुख्य मार्ग के बंशी बतरहां के पास देर रात एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक (youth died in road accident in gopalganj) को कुचल दिया, गश्ती पुलिस ने युवक को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.

यूपी के देवरिया का रहने वाला था युवकः मृतक की पहचान यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के एकडंगा पंडित गांव निवासी श्री राम सागर ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार ठाकुर के रूप में की गई. दरअसल युवक अशोक कुमार ठाकुर के भतीजा का सत्तईसा समारोह होने वाला था, जिसका कार्ड लेकर युवक बाइक द्वारा हथुआ थाना क्षेत्र के बड़का गांव जा रहा था. तभी हथुआ थाना क्षेत्र के बंशी बतरहा गांव के पास एक अज्ञात वाहन उसे धक्का मार कर फरार हो गया. घायल अवस्था में युवक सड़क किनारे पड़ा रहा.

इलाज के दौरान मौतः इस दौरान हथुआ थाना पुलिस गश्त कर रही थी, तभी उसकी नजर सड़क किनारे पड़े युवक पर पड़ी. जिसे पुलिस ने उठाकर तत्तकाल ईलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर द्वारा स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों में कोहरामः फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था. फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

गोपालगंजः बिहार गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ स्थित मिरगंज हथुआ मुख्य मार्ग के बंशी बतरहां के पास देर रात एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक (youth died in road accident in gopalganj) को कुचल दिया, गश्ती पुलिस ने युवक को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.

यूपी के देवरिया का रहने वाला था युवकः मृतक की पहचान यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के एकडंगा पंडित गांव निवासी श्री राम सागर ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार ठाकुर के रूप में की गई. दरअसल युवक अशोक कुमार ठाकुर के भतीजा का सत्तईसा समारोह होने वाला था, जिसका कार्ड लेकर युवक बाइक द्वारा हथुआ थाना क्षेत्र के बड़का गांव जा रहा था. तभी हथुआ थाना क्षेत्र के बंशी बतरहा गांव के पास एक अज्ञात वाहन उसे धक्का मार कर फरार हो गया. घायल अवस्था में युवक सड़क किनारे पड़ा रहा.

इलाज के दौरान मौतः इस दौरान हथुआ थाना पुलिस गश्त कर रही थी, तभी उसकी नजर सड़क किनारे पड़े युवक पर पड़ी. जिसे पुलिस ने उठाकर तत्तकाल ईलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर द्वारा स्थिति को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजनों में कोहरामः फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था. फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.