गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर खुदकुशी की कोशिश (Suicide Attempt In Gopalganj) की. वह पारिवारिक कलह से काफी परेशान था. ऐसे में वह अपनी बहन के घर रहने गया था. वहां से सोमवार को अपने घर लौटा और फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लेकिन पड़ोसियों को इसकी जानकारी मिली और तत्काल युवक को फंदे से उतारकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. ये मामला उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभतता गांव का है.
यह भी पढ़ें: कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे बिहार के 2 छात्रों ने की आत्महत्या
पारिवारिक कलह से था युवक परेशान: पीड़ित युवक नीरज राम तीन भाइयों और छह बहनों में सबसे छोटा है, दो भाई बाहर रहकर नौकरी करते हैं. पिता दशरथ राम की मौत बहुत पहले हो चुकी है. मां की तबियत भी खराब रहती है. उसके परिजनों का कहना है कि पारिवारिक कलह के कारण उसकी मानसिक स्थिति खराब चल रही थी. इससे पहले भी वह आत्महत्या का प्रयास कर चुका है. सोमवार को अपने बहन के घर से लौटा. इसके बाद अपने घर में दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर झूल गया.
यह भी पढ़ें: सारण में घर में लटकता मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका
पड़ोसी इलाज के लिए अस्पताल ले गए: युवक की मां को इसकी भनक लग गयी. उन्होंने पड़ोसियों को शोर कर बुलाया और घर का दरवाजा तोड़कर युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.