ETV Bharat / state

गोपालगंज: देवी-देवताओं के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया है. उन पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगा है.

गिरफ्तार किया गया युवक
गिरफ्तार किया गया युवक
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 2:55 PM IST

गोपालगंज: जिले के एक युवक को फेसबुक पर भगवान की आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ जारी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

मामला महम्मदपुर थाना क्षेत्र के देकुली गांव का है. जानकारी के मुताबिक यहां का एक युवक देवी-देवताओं के आपत्तिजनक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करता था. इसमें उसके कई दोस्त भी शामिल थे. युवक के पोस्ट के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. उसे गिरफ्तार करने और उस पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग उठने लगी.

बीडीओ ने दिए जांच के आदेश
श्री राम सेना ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की थी. शिकायत के बाद बीडीओ ने तत्काल सीओ को मामले की जांच करने का निर्देश दिए. सत्यता की पुष्टि होने पर इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडे को दी गई. उन्होंने युवक की गिरफ्तारी के आदेश दिए. गिरफ्तार युवक का नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है.

'सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की हो रही थी कोशिश'
थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ चल रही है. उन्होंने बताया कि तीन साथियों ने मिलकर वीडियो बनाया और उसे सोशल साइट पर अपलोड किया था. जिससे क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया था. हिंदू देवताओं की भावना को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. गांव में भी पुलिस पहरा लगाया गया है.

गोपालगंज: जिले के एक युवक को फेसबुक पर भगवान की आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करना महंगा पड़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ जारी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

मामला महम्मदपुर थाना क्षेत्र के देकुली गांव का है. जानकारी के मुताबिक यहां का एक युवक देवी-देवताओं के आपत्तिजनक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करता था. इसमें उसके कई दोस्त भी शामिल थे. युवक के पोस्ट के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. उसे गिरफ्तार करने और उस पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग उठने लगी.

बीडीओ ने दिए जांच के आदेश
श्री राम सेना ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की थी. शिकायत के बाद बीडीओ ने तत्काल सीओ को मामले की जांच करने का निर्देश दिए. सत्यता की पुष्टि होने पर इसकी जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडे को दी गई. उन्होंने युवक की गिरफ्तारी के आदेश दिए. गिरफ्तार युवक का नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है.

'सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की हो रही थी कोशिश'
थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछताछ चल रही है. उन्होंने बताया कि तीन साथियों ने मिलकर वीडियो बनाया और उसे सोशल साइट पर अपलोड किया था. जिससे क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया था. हिंदू देवताओं की भावना को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. गांव में भी पुलिस पहरा लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.