गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में युवक की मौत (Man Died In Gopalganj) हो गई. जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र में तेज आंधी से झोपड़ी के बगल में लगा ताड़ का पेड़ गिरने से युवक की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला जिले के नवादा परसौनी गांव का है.
ये भी पढ़ें: खगड़िया में आंधी-तूफान ने जमकर मचाई तबाही, घर पर पेड़ गिरने से दो मासूमों की मौत
ताड़ के पेड़ गिरने से युवक की मौत: मृतक की शिनाख्त धर्मेंद्र महतो के रूप में हुई है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक किसी दूसरे देश में रहकर काम करता था, पिछले 10 जून को घर वापस लौटा था. उन्होंने कहा कि देर रात तेज आंधी शुरू हुई. घर में सारे लोग रात के खाने के बाद सोये हुए थे. कुछ ही देर के बाद घर के बाहर लगे ताड़ के पेड़ के टूटने की आवाज आई और क्षण भर में ही झोपड़ी पर गिर गई. ताड़ के पेड़ गिरते ही धर्मेंद्र उसी पेड़ से दब गया और उसकी मौत हो गई. घर में पल भर में ही चीख पुकार की आवाज से आस पास के लोग मौके पर पहुंचे. जो लोग वहां फंसे हुए थे उन्हें बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में आंधी-तूफान ने जमकर मचाई तबाही, पेड़ के नीचे दबने से एक बच्ची की मौत
दुबई में रहकर करता था काम: परिजनों ने बताया कि युवक धर्मेंन्द्र दुबई में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता था. पिछले 10 जून को दुबई से कई दिनों के बाद घर आया था. पुलिस ने परिवार के सदस्यों से हादसे की जानकारी ली. आसपास के मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि इस परिवार में कमाने वाला एकमात्र युवक यही था. जिसकी अब मौत हो गई. अब इस परिवार का जीवनयापन कैसे होगा. तो पुलिस ने नियमानुसार हरसंभव मदद करवाने की बात कही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP