गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के चौऊतरवा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में एक पक्ष से आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई (Women Dies In Gopalganj). फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: जमीन विवाद में तानी पिस्टल, मिस फायर से बची जान, देखें VIDEO
जमीन विवाद में खुनी झड़प: मृत महिला की पहचान बहारन भगत के पत्नी मरछिया देवी के रुप में की गई है. घायलों में राम सागर उसकी पत्नी सुनैना देवी, बेटा धनंजय सिंह, विकास सिंह, और बहारन भगत शामिल है. जख्मियों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के अलावा भोरे रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के चौऊतरवा गांव में 1 वर्ष पूर्व से दोनों पक्षों में 4 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार विवाद उत्पन्न हुई. जिसको लेकर जख्मियों द्वारा आरोपियों पर मामला भी दर्ज कराया गया था.
एक महिला की मौत: जख्मियों ने बताया कि आज आरोपियों द्वारा जमीन के मामले को लेकर फैसला करने के लिए बुलाया था. जब बातचीत करने उसके पास पहुंचे तो आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. जिससे वृद्ध महिला समेत छः लोग जख्मी हो गए. वहीं जख्मियों में कुछ लोगों को भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया. जबकि धनंजय और सुनैना देवी की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल गंभीर रूप से जख्मी लोगों का ईलाज इमर्जेंसी वार्ड में चल रहा है.