गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में जमीन में दफनाये गये एक युवती के शव को पुलिस ने बरामद (Woman Dead Body Recovered in Gopalganj) किया है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जमीन खोद कर शव को बाहर निकाला. शव जिले के कटेया थाना क्षेत्र के बैरिया टोला मेहिया गांव के पास खनुआ नदी के किनारे दफनाया गया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- बिहार : बेगूसराय में लाश के पैर में बांधी रस्सी, जानवरों की तरह घसीटा.. देखें VIDEO
"बरामद शव की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के नवका टोला निवासी रामायण राजभर की पुत्री 18 वर्षीय रीनू कुमारी के रूप में ग्रामीणों द्वारा की गई है. शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों में यह चर्चा है कि कहीं रीनू की हत्या उसके परिजनों द्वारा तों नहीं की गयी है. मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है."-मिथिलेश पांडेय, कटेया थानाध्यक्ष
युवती के परिजन घर छोड़कर फरार हो गयेः फिलहाल युवती के परिजन घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के नवका टोला निवासी रामायण राजभर के परिवार के लोग बुधवार की शाम अपने घर में ताला बंद कर अचानक बाहर चले गये. घर में ताला बंद देख ग्रामीण इसका कारण जानने का प्रयास करने लगे. इसी बीच ग्रामीणों को कटेया थाना क्षेत्र के बैरिया टोला मेहिया गांव के पास भाखड़ा घाट पर खनुआ नदी के किनारे जमीन में एक शव दफनाए जाने की सूचना मिली.
दंडाधिकारी की निगरानी में हुई खुदाईः सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे तो ग्रामीणों ने देखा कि शव दफनाए जाने वाले जगह तक ट्रैक्टर-ट्राली था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल विजयीपुर पुलिस को दी. सूचना मिलने ही प्रखंड विकास पदाधिकारी विजयीपुर की द्वारा शव बाहर निकालने के लिए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विजयीपुर अरविंद कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया.
थाना क्षेत्र के विवाद में कुछ देर उलझा मामलाः वहीं विजयीपुर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दफनाया गया शव कटेया थाना क्षेत्र में होने के कारण शव को निकालने से इनकार कर दिया. इसकी सूचना कटेया पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही कटेया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और दफनाए गए शव को बाहर निकलवाया गया.
पढ़ें-बिहार : बीच बाजार युवक को 100 मीटर घसीटा, बेरहमी से पीटा.. देखें VIDEO