गोपालगंज: जिले के भोरे थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विधवा महिला के साथ गांव के ही नामजद लोगों ने डायन का आरोप लगाकर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद मैला खिलाकर उसके सिर मुड़ा दिए. पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
महिला की पिटाई
बता दें कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए सरकारी तंत्र समेत कई सामाजिक संस्था और संगठन अभियान चला रही है. इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में कुरीतियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. अंधविश्वास की काली पट्टी ओढ़े भोरे थाना क्षेत्र के एक गांव के कुछ लोगों ने इंसानियत की सारी हदे पार कर दी.
ग्रामीणों ने कानून को ताक पर रखकर एक विधवा महिला के साथ मारपीट की. पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर रेड़वरिया तिवारी गांव निवासी विनय भगत, बबलू भगत, अवतरिया देवी, प्रदीप भगत, अनिल भगत, वशिष्ठ भगत और फूलकुमारी देवी पति विकाश भगत समेत 7 लोगों को आरोपी बनाकर न्याय की गुहार लगाई है.
महिला ने थाने में दिया आवेदन
थाने को दिए आवेदन में महिला ने कहा है कि नामजदों की ओर से डायन का आरोप लगाकर पहले उसकी पिटाई की गई. इसके बाद सिर मुंड दिया गया. इससे भी उन्हें मन नहीं भरा तो मैला खिलाया गया. जब बहु और बेटे ने बचाने की कोशिश की तो उक्त लोगों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी. वहीं, स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी है.